Shafali Verma-Smriti Mandhana: आंखों ही आंखों से इशारा कर दुश्मन बॉलर पर अटैक?, जोड़ीदार मंधाना पर शेफाली ने कहा-ऐसे करते हैं हमला

Shafali Verma-Smriti Mandhana ICC Women’s T20 World Cup 2024: स्मृति दी की टाइमिंग कमाल की है और पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाना आता है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 04, 2024 2:50 PM

Open in App
ठळक मुद्देShafali Verma-Smriti Mandhana ICC Women’s T20 World Cup 2024: उम्मीद करती हूं कि उनका यह सपना सच हो जाये। Shafali Verma-Smriti Mandhana ICC Women’s T20 World Cup 2024: महान खिलाड़ी और शानदार कप्तान है जो हमें प्रेरित करती है।Shafali Verma-Smriti Mandhana ICC Women’s T20 World Cup 2024: बल्लेबाजी के दौरान चेहरे के भाव से ही एक दूसरे के मन की बात पढ़ लेते हैं।

Shafali Verma-Smriti Mandhana ICC Women’s T20 World Cup 2024: भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कहा कि उनका अपनी जोड़ीदार स्मृति मंधाना से इतना जबर्दस्त तालमेल है कि दोनों बल्लेबाजी के दौरान एक दूसरे के चेहरे के भाव देखकर मन की बात पढ़ लेते हैं। पिछले कुछ वर्ष में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अच्छे प्रदर्शन के पीछे उसके सलामी बल्लेबाजों की सफलता भी है। शेफाली ने कहा कि उन्हें पता है कि टीम के लिए उनका योगदान कितना महत्वपूर्ण है। शेफाली ने मंधाना के साथ तालमेल के सवाल पर स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘मैं पिछले दो तीन साल से मंधाना के साथ पारी की शुरुआत कर रही हूं और अब हम बल्लेबाजी के दौरान चेहरे के भाव से ही एक दूसरे के मन की बात पढ़ लेते हैं।

हमें एक दूसरे की ताकत और कमजोरियां पता हैं और हम एक दूसरे को सकारात्मकता देते हैं।’ उन्होंने कहा ,‘हमें पता है कि टीम के लिये हम दोनों कितने अहम है खासकर पावरप्ले के दौरान। इसीलिये हम अपने लिये, टीम के लिये और देश के लिये अच्छे प्रदर्शन का प्रयास करते हैं।’ शेफाली ने कहा ,‘स्मृति दी की टाइमिंग कमाल की है और उन्हें पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाना आता है।

मुझे उनकी यही बात बहुत पसंद है।’ उन्होने कहा कि विश्व कप जीतना कप्तान हरमनप्रीत कौर का सपना है। उन्होंने कहा ,‘हरमनप्रीत दी खेल को लेकर काफी जुनूनी है। विश्व कप जीतना उनका सपना रहा है और मैं उम्मीद करती हूं कि उनका यह सपना सच हो जाये। वह महान खिलाड़ी और शानदार कप्तान है जो हमें प्रेरित करती है।’

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपस्मृति मंधानाहरमनप्रीत कौरबीसीसीआईटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या