इंग्लैंड दौरा नहीं आईपीएल क्वालीफायर और फाइनल पर फोकस, 13 मैच में 638 रन और 16 विकेट लेने वाले साई सुदर्शन बोले-फिर से बनेंगे चैंपियन

अभी तक 13 मैचों में 638 रन बनाकर आरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर काबिज सुदर्शन ने कहा ,‘इस समय सबसे अहम शीर्ष दो में रहना है ताकि हमें अतिरिक्त मौका (दूसरा क्वालीफायर खेलने का) मिल सके।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2025 13:25 IST

Open in App
ठळक मुद्देमुझे खुशी है कि यह मौका मिला और मुझे यकीन है कि प्रदर्शन अच्छा रहेगा।मानसिक तौर पर पहले हमें आईपीएल पर फोकस करना है। टीम में चुना गया है और टेस्ट टीम में चयन के भी वह दावेदार हैं।

अहमदाबादः गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन इंग्लैंड दौरे के लिये भारत ए टीम में चयन से खुश हैं लेकिन फिलहाल उनका पूरा फोकस आईपीएल क्वालीफायर और फाइनल पर टिका है । सर्रे के लिये खेलकर एक शतक जमा चुके 23 वर्ष के सुदर्शन को भारत ए टीम में चुना गया है और टेस्ट टीम में चयन के भी वह दावेदार हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को मीडिया से कहा ,‘‘ मानसिक तौर पर पहले हमें आईपीएल पर फोकस करना है। एक बार वह खत्म हो जाये , फिर भारत ए दौरे के बारे में सोचेंगे। लेकिन मुझे खुशी है कि यह मौका मिला और मुझे यकीन है कि प्रदर्शन अच्छा रहेगा।’

अभी तक 13 मैचों में 638 रन बनाकर आरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर काबिज सुदर्शन ने कहा ,‘इस समय सबसे अहम शीर्ष दो में रहना है ताकि हमें अतिरिक्त मौका (दूसरा क्वालीफायर खेलने का) मिल सके।’ उन्होंने कहा ,‘‘ फोकस उसी पर है । इन 13 मैचों में काफी कुछ सीखा है और कमियों पर मेहनत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं । हम प्लेआफ के लिये पूरी तरह से तैयार हैं ।’’

टॅग्स :IPLआईपीएल 2025IPL 2025

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या