Sachin Tendulkar-Joe Root: 3894 रन पीछे, 4 साल में सचिन से आगे निकल जाएंगे रूट!, टेस्ट में 12000 रन का आंकड़ा पार करने वाले 7वें खिलाड़ी

Sachin Tendulkar-Joe Root: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि जो रूट महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 15, 2024 06:04 PM2024-08-15T18:04:08+5:302024-08-15T18:05:34+5:30

Sachin Tendulkar-Joe Root 3894 runs behind Root overtake Sachin in 4 years 7th player cross mark 12000 runs in Test Ricky Ponting says highest run-scorer | Sachin Tendulkar-Joe Root: 3894 रन पीछे, 4 साल में सचिन से आगे निकल जाएंगे रूट!, टेस्ट में 12000 रन का आंकड़ा पार करने वाले 7वें खिलाड़ी

file photo

googleNewsNext
HighlightsSachin Tendulkar-Joe Root: 32 शतक और 63 अर्द्धशतक लगा चुके हैं।Sachin Tendulkar-Joe Root: 143 टेस्ट मैचों में 50.11 की औसत से रन कूटे हैं।Sachin Tendulkar-Joe Root: सचिन तेंदुलकर के रनों की संख्या को पार कर सकते हैं।

Sachin Tendulkar-Joe Root: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग लगातार बयान दे रहे हैं। दो दिन पहले कहा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 3-1 से मात देगी। 1992 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। पोंटिंग ने कहा कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट रन में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। रूट सचिन से 3894 रन पीछे हैं। रूट टेस्ट में 12000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए। उन्होंने अब तक 143 टेस्ट में 12027 रन बना लिये हैं। तेंदुलकर के नाम 200 टेस्ट में 15921 रन हैं।

पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 13378 रन बनाये हैं और वह सूची में दूसरे स्थान पर हैं। पोंटिंग ने कहा ,‘रूट यह रिकॉर्ड तोड़ सकता है। वह 33 साल का है । देखना है कि वह कितने टेस्ट खेलता है। अगर वे साल में 10 से 14 टेस्ट खेलते हैं और प्रतिवर्ष 800 से 1000 रन बनाता है तो तीन चार साल में वहां तक पहुंच सकता है।’ अगर उसकी रनों की भूख बरकरार रहती है तो वह ऐसा कर सकता है।

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रनों की संख्या को पार कर सकते हैं। 12000 की उपलब्धि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के दौरान हासिल की थी। अब तक 143 टेस्ट मैचों में 50.11 की औसत से 32 शतक और 63 अर्द्धशतक के साथ 12,027 रन बनाने वाले रूट कमाल कर रहे हैं।

जल्द ही श्रीलंका के कुमार संगकारा (12,400 रन) और अपने पूर्व साथी एलिस्टर कुक (12,472) से आगे निकल सकते हैं। पोंटिंग ने कहा कि रूट को रनों के लिए भूखा रहना होगा और इंग्लैंड के बल्लेबाज के पास टेस्ट रिकॉर्ड बनाने के लिए उम्र है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो पिछले कुछ वर्षों में और बेहतर होता गया है।

 

Open in app