Sachin Tendulkar 50th Birthday: तकनीक के मामले में सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, हम जो भी रणनीति बनाते थे, उसका जवाब होता था, रिकी पोंटिंग ने कहा- इंतजार करे विराट

Sachin Tendulkar 50th Birthday: गेंदबाजी ईकाई के रूप में हम जो भी रणनीति बनाते थे, उनके पास उसका जवाब होता था। चाहे भारत में हो या आस्ट्रेलिया में।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 24, 2023 08:36 PM2023-04-24T20:36:52+5:302023-04-24T20:39:41+5:30

Sachin Tendulkar 50th Birthday Ricky Ponting said Sachin best batsman in terms technique whatever strategy used to make was answer Wait Virat kohli | Sachin Tendulkar 50th Birthday: तकनीक के मामले में सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, हम जो भी रणनीति बनाते थे, उसका जवाब होता था, रिकी पोंटिंग ने कहा- इंतजार करे विराट

रिकी पोंटिंग ने कहा कि सचिन वनडे खेलता था तब 50 ओवर के बाद गेंद की शक्ल बदल जाती थी।

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होने के बाद ही तेंदुलकर से उनकी तुलना करना सही होगा।सचिन के करियर के आखिरी दौर में विराट ने खेलना शुरू किया लेकिन अब खेल अलग है।सचिन वनडे खेलता था तब 50 ओवर के बाद गेंद की शक्ल बदल जाती थी।

Sachin Tendulkar 50th Birthday: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर को तकनीकी तौर पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार देते हुए कहा कि उनके पास गेंदबाजों से मिलने वाली हर चुनौती का जवाब होता था । पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म होने के बाद ही तेंदुलकर से उनकी तुलना करना सही होगा।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पहले भी कह चुका हूं कि तकनीक के मामले में सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जिन्हें मैंने देखा या जिनके साथ या जिनके खिलाफ खेला ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ गेंदबाजी ईकाई के रूप में हम जो भी रणनीति बनाते थे, उनके पास उसका जवाब होता था । चाहे भारत में हो या आस्ट्रेलिया में ।’’

तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन पर ‘आईसीसी रिव्यू्’ में उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों की रैंकिंग करना या उनका आकलन करना कठिन होता है क्योंकि हर कोई अलग तरह से खेलता है । लेकिन मैने जिस दौर में खेला है, उसमें सचिन तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ था ।’’ तेंदुलकर और कोहली की तुलना के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ सचिन के करियर के आखिरी दौर में विराट ने खेलना शुरू किया लेकिन अब खेल अलग है।

अलग नियम है मसलन 50 ओवर के क्रिकेट में सर्कल के बाहर कम फील्डर होते हैं, दो नयी गेंद ली जाती है और अब बल्लेबाजी पहले से आसान हो गई है ।’’ उन्होंने कहा कि तेंदुलकर के दौर में पुरानी गेंद को खेलना बहुत कठिन होता था क्योंकि उसे रिवर्स स्विंग मिलती थी । पोंटिंग ने कहा ,‘‘ जब सचिन वनडे खेलता था तब 50 ओवर के बाद गेंद की शक्ल बदल जाती थी ।

उसे रिवर्स स्विंग मिलती थी जो आज देखने को नहीं मिलती ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ विराट बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है । उसके नाम 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक हैं । सचिन ने सौ शतक बनाये हैं । विराट का कैरियर खत्म होने के बाद दोनों की तुलना करना सही रहेगा ।’’

पोंटिंग ने कहा ,‘‘ मैं खिलाड़ी की काबिलियत का आकलन इस आधार पर करता हूं कि वह कितने साल खेल सका । यह सही तरीका इसलिये है क्योंकि इतने लंबे समय तक लगातार अच्छा खेलना आसान नहीं होता । कुछ खिलाड़ी आते हैं और तीन चार साल तक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लगते हैं लेकिन लंबे समय तक टिकना कठिन होता है और सचिन बीस साल से ज्यादा लगातार अच्छा खेला है ।’’
 

Open in app