RR VS MI IPL 2023: युवा बल्लेबाज के स्ट्रोक्स की ताकत को देखकर रोहित हैरान, कहा-पने खेल को अगले स्तर पर ले गया, टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

RR VS MI IPL 2023: यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी से राजस्थान रॉयल्स में सात विकेट पर 212 रन बनाए लेकिन मुंबई ने टिम डेविड की 14 गेंदों पर नाबाद 45 रन की पारी से जीत दर्ज की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2023 03:51 PM2023-05-01T15:51:59+5:302023-05-01T15:52:57+5:30

RR VS MI IPL 2023 Rohit Sharma heaped praise Yashasvi Jaiswal saying that he was in awe of the power of the young batsman's strokes 124 off 62 balls against Mumbai | RR VS MI IPL 2023: युवा बल्लेबाज के स्ट्रोक्स की ताकत को देखकर रोहित हैरान, कहा-पने खेल को अगले स्तर पर ले गया, टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

वाई जायसवाल को उनकी शानदार पारी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

googleNewsNext
Highlights62 गेंदों में 124 रन बनाए जिसमें 16 चौके और आठ छक्के शामिल हैं।भारतीय क्रिकेट के लिए और राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा है।वाई जायसवाल को उनकी शानदार पारी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया

RR VS MI IPL 2023: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस युवा बल्लेबाज के स्ट्रोक्स की ताकत को देखकर वह हैरान थे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने मुंबई के खिलाफ 62 गेंदों में 124 रन बनाए जिसमें 16 चौके और आठ छक्के शामिल हैं।

रोहित ने मैच के बाद कहा,‘‘ मैंने उसे पिछले साल खेलते हुए देखा था और इस साल वह अपने खेल को अगले स्तर पर ले गया है। मैंने उससे पूछा कि वह इतनी ताकत कहां से लाता है। उसने कहा कि वह जिम जाता है। उसका यह प्रदर्शन उसके लिए, भारतीय क्रिकेट के लिए और राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा है।’’

जायसवाल को उनकी शानदार पारी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने कहा कि वह कड़ी मेहनत करना और प्रक्रिया पर अपना ध्यान बनाए रखना चाहते हैं। जायसवाल ने कहा,‘‘ मैं प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित रखना और कड़ी मेहनत करना चाहता हूं। मैं खुद पर विश्वास बनाए रखना चाहता हूं। मैं सकारात्मक सोच रखता हूं तथा एक अच्छी और आदर्श जीवन शैली जीता हूं जिससे मुझे फायदा मिलता है।

मुझे स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव खेलने में मजा आता है। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है।’’ राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा का मानना है कि यशस्वी जायसवाल बहुत तेजी से सीखते हैं और उनमें इंडियन प्रीमियर लीग की उनकी फ्रेंचाइजी की तरफ से ही नहीं बल्कि भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी चमक बिखेरने की क्षमता है।

इक्कीस वर्षीय जायसवाल ने आईपीएल के वर्तमान सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 47.5 की औसत से 428 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। संगकारा ने राजस्थान रॉयल्स की मुंबई इंडियंस के हाथों छह विकेट से हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ वहां बेहद प्रतिभाशाली ही नहीं बल्कि कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी है।

वह तैयारियों में काफी समय लगाता है और नेट्स पर काफी समय बिताता है। ’’ उन्होंने कहा,‘‘ उसने तीन से चार साल हमारे साथ बिताए हैं और इससे पता चलता है कि वह अपने काम के प्रति काफी एकाग्र चित्त है और उसके प्रदर्शन से भी इसका पता चलता है।’’

संगकारा ने कहा,‘‘ उसने बेहतरीन बल्लेबाजी की। वह लगभग पूरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करता रहा। उसे केवल हमारे साथ ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अभी लंबा सफर तय करना है। उसे राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए लगातार रन बनाते रहने होंगे।’’ ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने जेसन होल्डर पर लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

उन्होंने कहा कि वह टीम को इस तरह से जीत दिलाने के लिए आतुर थे। डेविड ने कहा,‘‘ मैं टीम को इस तरह से जीत दिलाने के लिए आतुर था इसलिए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। टीम बेहद रोमांचित है और सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं अपने लिए मौके के इंतजार में था और मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि मैंने इसका पूरा फायदा उठाया।’’

उन्होंने कहा,‘‘ पिछले साल आईपीएल में मेरा पहला अनुभव था और मैं अपना नाम बनाने और टीम में जगह पक्की करने के लिए आतुर था। लेकिन अब मैं जब भी मुंबई इंडियंस की शर्ट पहनता हूं तो उसे जीत दिलाने की कोशिश करता हूं।’’

Open in app