रोहित शर्मा के निशाने पर बड़ी उपलब्धि, इंदौर में 57 रन बनाते ही खास क्लब में शामिल होंगे

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा। अगर रोहित इस मैच में केवल 57 रन बना लेते हैं तो उनके टेस्ट मैचों में भारत में 2000 रन पूरे हो जाएंगे। वहीं इस मैच में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैच लेने के मामले में 'तिहरा शतक' लगा सकते हैं।

By शिवेंद्र राय | Published: February 27, 2023 05:21 PM2023-02-27T17:21:54+5:302023-02-27T17:23:56+5:30

Rohit Sharma can become India 19th player to score 2000 runs at home in Tests in Indore | रोहित शर्मा के निशाने पर बड़ी उपलब्धि, इंदौर में 57 रन बनाते ही खास क्लब में शामिल होंगे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा के निशाने पर एक खास उपलब्धिटेस्ट मैचों में भारत में 2000 रन से सिर्फ 57 रन पीछे रोहितटेस्ट में घरेलू मैदान पर 2000 रन बनाने वाले भारत के 19वें खिलाड़ी बन सकते हैं रोहित

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर एक खास उपलब्धि होगी। अगर रोहित इस मैच में केवल 57 रन बना लेते हैं तो उनके टेस्ट मैचों में भारत में 2000 रन पूरे हो जाएंगे।

रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 47 टेस्ट खेले हैं। इसमें से रोहित शर्मा ने 22 घरेलू मैदान पर खेले हैं और 33 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 71.96 की औसत से 1943 रन बनाए हैं। यानी कि इंदौर में 57 रन बनाते ही उनके घरेलू मैदान पर 2000 रन पूरे हो जाएंगे। अगर रोहित ऐसा कर पाने में कामयाब होते हैं तो वह ये करने वाले भारत के 19वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

रोहित शर्मा ने अब तक अपने करियर में खेले 47 टेस्ट में 9 शतक लगाए हैं जिनमें से 8 घरेलू मैदानों पर आए हैं। भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा के नाम 8 शतकों के अलावा 6 अर्धशतक भी दर्ज हैं। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित  अब तक दो मैचों में 61 की औसत से 183 रन बना चुके हैं. रोहित अब ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। इसमें उन्होंने एक शतक लगाया हैं। रोहित जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए उनके लिए इंदौर में 57 रन बनाना कोई मुश्किल बात नहीं होगी।

इंदौर में एक और भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली भी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं।  इस मैच में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैच लेने के मामले में 'तिहरा शतक' लगा सकते हैं। अपने अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर में कोहली ने 299 कैच लिए हैं और एक कैच पकड़ते ही वह तीन सौ कैच पकड़ने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

भारतीय खिलाड़ियो में टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो 300 से ज्यादा कैच पकड़ चुके हैं। राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 334  कैच पकड़े हैं। भारत की तरफ से राहुल द्रविड़ ने 509 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 334 कैच लपके हैं। वहीं इंदौर में विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर का तीनों फॉर्मेट में 493वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने उतरेंगे।

Open in app