रोहित शर्मा बस लगता कैजुअल है..., अंपायर अनिल चौधरी ने भारतीय कप्तान को बताया स्मार्ट प्लेयर

अनिल चौधरी ने कहा कि रोहित जैसे प्लेयर के लिए अंपायरिंग करना बड़ा आसान है। या तो वो आउट होता है या नॉट आउट होता है। सीधा-सीधा काम है उसका। गुचुर-गुचुर खेलता ही नहीं है वो। ऐसे प्लेयर को अंपायरिंग करना बहुत आसान होता है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 1, 2024 10:35 AM2024-09-01T10:35:56+5:302024-09-01T10:37:20+5:30

rohit sharma bas lagta casual hai par bahot smart player umpire Anil Chaudhary | रोहित शर्मा बस लगता कैजुअल है..., अंपायर अनिल चौधरी ने भारतीय कप्तान को बताया स्मार्ट प्लेयर

भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा

googleNewsNext
Highlightsरोहित आपको लगता कैजुअल है पर बहुत स्मार्ट प्लेयर है- अनिल चौधरीजब वो बैटिंग करता है तो लगता है कि 120 किमी की रफ्तार से आ रही है गेंद- अनिल चौधरीवो लगता कैजुअल है पर कैजुअल बिल्कुल नहीं है- अनिल चौधरी

नई दिल्ली: भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को मैदान पर उनके खास अंदाज के लिए जाना जाता है। मैदान के बाहर रोहित अपने भुलक्कड़ होने के लिए जाने जाते हैं। विराट कोहली सहित कई साथी खिलाड़ी उनके चीजें भूलने की आदत के बारे में बता चुके हैं। रोहित कई बार टॉस के दौरान छोटी-छोटी बातों को भूल जाते हैं।  या होटल के कमरों और टीम बसों में अपना सामान छोड़ देते हैं। हालांकि रोहित मैदान पर अपने शानदार क्रिकेट दिमाग के लिए भी जाने जाते हैं। 

हाल ही में एक पॉडकॉस्ट में भारतीय अंपायर अनिल चौधरी रोहित शर्मा के बारे में बात की। चौधरी ने कहा कि रोहित भले ही कैज़ुअल दिखें, लेकिन वास्तव में उनके पास एक तेज़ और बुद्धिमान क्रिकेट दिमाग है। 

बातचीत में अनिल चौधरी ने कहा, "रोहित आपको लगता कैजुअल है पर बहुत स्मार्ट प्लेयर है। इस चक्कर में ना पड़ना आप। क्रिकेटिंग आईक्यू बहुत अच्छा है उसका। उसकी बैटिंग से आईडिया नहीं आता आपको। जब वो बैटिंग करता है तो लगता है कि 120 किमी की रफ्तार से आ रही है गेंद। जब दूसरा बैटिंग करता है तो लगता है कि गेंद 160 की स्पीड से आ रही है। वो लगता कैजुअल है पर कैजुअल बिल्कुल नहीं है।"

अनिल चौधरी ने कहा कि रोहित जैसे प्लेयर के लिए अंपायरिंग करना बड़ा आसान है। या तो वो आउट होता है या नॉट आउट होता है। सीधा-सीधा काम है उसका। गुचुर-गुचुर खेलता ही नहीं है वो। ऐसे प्लेयर को अंपायरिंग करना बहुत आसान होता है।

रोहित के बारे में अनिल चौधरी ने आगे कहा कि वो नेचुरल है। उसका फुटवर्क बहुत अच्छा है। वो जल्दी आगे नहीं भागता, पीछे रहता है, बॉल का इंतजार करता है। एक चीज होती है क्रिकेट में 'बॉल सेंस'। उसका जबरदस्त बॉल-सेंस है। उसको पता है किस बॉल पे आगे जाना है। उसका शॉर्ट-आर्म पुल देखो; बाप रे बाप! उसके पास गेंद की अद्भुत समझ है। 

चौधरी ने उस मैच को भी याद किया जहां रोहित ने पूरे मैच में गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 200 से अधिक रन बनाए थे। उन्होंने कहा, "मैं एक मैच पर टीवी अंपायर था। उन्होंने 200 से अधिक रन बनाए। जो गेंदें दूसरे के लिए यॉर्कर थी, उसमें वो छक्के मार रहा था। मुझे लगता है कि कोलकाता में मैच था। वो अलग क्लास है। वह स्विंग को समझता है।"

Open in app