Road Safety World Series T20 2022: तेंदुलकर टीम ने किया कमाल, इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में, इस टीम से 1 अक्टूबर को मुकाबला

Road Safety World Series T20 2022: सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 5 विकेट से मात दिया। श्रीलंका और वेस्टइंडीज में दूसरा सेमीफाइनल हो रहा है। जो टीम जीतेंगी वह इंडिया से टकराएगी। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 29, 2022 06:40 PM2022-09-29T18:40:02+5:302022-09-29T18:41:06+5:30

Road Safety World Series T20 2022 Sachin Tendulkar India Legends enter final beat AUS-L 5 wickets PLAYER OF THE MATCH Naman Ojha 62 balls 90 runs | Road Safety World Series T20 2022: तेंदुलकर टीम ने किया कमाल, इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में, इस टीम से 1 अक्टूबर को मुकाबला

 नमन ओझा 62 गेंदों में 90 रन बनाकर नाबाद रहे। 

googleNewsNext
Highlightsरोड सेफ्टी सीरीज 2022 का फाइनल मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा।भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शानदार पारी खेली।12 गेंद में 37 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल हैं। 

Road Safety World Series T20 2022: इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी सीरीज 2022 के फाइनल में प्रवेश किया कर लिया है। सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 5 विकेट से मात दिया। श्रीलंका और वेस्टइंडीज में दूसरा सेमीफाइनल हो रहा है। जो टीम जीतेंगी वह इंडिया से टकराएगी। 

रोड सेफ्टी सीरीज 2022 का फाइनल मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने शानदार पारी खेली। 12 गेंद में 37 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल हैं। नमन ओझा 62 गेंदों में 90 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए।

भारत ने 4 गेंद पहले बाजी मार ली। 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की और फाइनल की टिकट कटा ली। कप्तान सचिन ने 10 रन बनाए। युवराज सिंह 15 गेंद में 18 रन की पारी खेली और सुरेश रैना ने 8 गेंद में 11 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने ने अंतिम पांच ओवरों में कैमरन व्हाइट और ब्रैड हैडिन के साथ छठे विकेट के लिए 40 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। राजेश पवार महंगे साबित हुए क्योंकि व्हाइट ने 18 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलकर अंतिम ओवर में 14 रन बनाए।

Open in app