RCB vs GT: आरसीबी की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें टूटीं, गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से मात दी, गिल ने खेली शतकीय पारी

आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 20 ओवर में 198 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे जीटी ने 4 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: May 22, 2023 12:12 AM2023-05-22T00:12:22+5:302023-05-22T00:33:00+5:30

RCB vs GT ipl 2023 Gujarat Titans won by 6 Wickets against rcb | RCB vs GT: आरसीबी की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें टूटीं, गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से मात दी, गिल ने खेली शतकीय पारी

RCB vs GT: आरसीबी की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें टूटीं, गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से मात दी, गिल ने खेली शतकीय पारी

googleNewsNext
Highlightsटाइटंस की बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल (104 रन) ने शतकीय पारी खेलीउनके अलावा गुजरात टाइटंस के लिए विजय शंकर ने 35 गेंद में 53 रन की पारी खेलीविराट कोहली (101 रन) का नाबाद शतक आरसीबी के काम नहीं आ सका

RCB vs GT ipl 2023: आईपीएल 2023 में रविवार को हुए दूसरे अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हरा 6 विकेट हरा दिया। इस हार के साथ ही आरसीबी की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें टूट गईं और मुंबई इंडियंस क्वालिफाई कर गई। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 20 ओवर में 198 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे जीटी ने 4 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।

शुभमन गिल ने बनाया नाबाद शतक

टाइटंस की बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल (104 रन, 5 चौके, 8 छक्के) ने शतकीय पारी खेली। इस सीजन में यह उनका दूसरा शतक रहा। उनके अलावा विजय शंकर ने 35 गेंद में 53 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। विजयकुमार और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला। 

कोहली के बल्ले से आया लगातार दूसरा शतक

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में अपना लगातार दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का शामिल है। आरसीबी कप्तान डुप्लेसी ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाया। मैक्सवेल (11) इस मैच में कमाल नहीं कर सके। जबकि माइकल ब्रेसवेल (16 गेंदों पर 26 रन) ने करारे शॉट लगाए। अंत में अनुज रावत 23 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छठे विकेट के लिए 64 रन की अटूट साझेदारी की।

जीटी के नूर अहमद ने लिए सर्वाधिक 2 विकेट

 गुजरात टाइटंस के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने 4 ओवर में 39 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। जबकि यश दयाल, मोहम्मद शमी और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्ष्ण का फैसला लिया था। 

निश्चित हुई प्लेऑफ की चार टीमें

आईपीएल 2023 की प्लेऑफ की चार टीमें आरसीबी की हार से निश्चित हुईं। इसमें गुजरात टाइटंस (20 अंक) पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (17 अंक) और लखनऊ सुपर जायंट्स (17 अंक) भी प्लेऑफ में पहले ही पहुंच गई थीं। जबकि आरसीबी की हार के बाद मुंबई इंडियंस (16 अंक) प्लेऑफ के लिए क्वलिफाई करने वाली चौथी टीम बनी।  

Open in app