RCB victory parade stampede: हम अपने सितारों को देखने आए, मेरी गलती क्या है? हमारे पास टिकट थे, आरसीबी फैंस का गुस्सा, देखिए वीडियो

RCB victory parade stampede LIVE: जश्न मातम में बदल गया। 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 4, 2025 21:51 IST2025-06-04T21:45:59+5:302025-06-04T21:51:24+5:30

RCB victory parade stampede LIVE see Virat Kohli and the RCB team don't know what my mistake is tickets RCB fans angry, watch video | RCB victory parade stampede: हम अपने सितारों को देखने आए, मेरी गलती क्या है? हमारे पास टिकट थे, आरसीबी फैंस का गुस्सा, देखिए वीडियो

photo-ani

googleNewsNext
HighlightsRCB victory parade stampede LIVE: विराट कोहली और आरसीबी टीम को देखने के लिए बहुत से लोग आए थे। RCB victory parade stampede LIVE: सारे दरवाजे बंद करने पड़े ताकि वे लोग भीतर नहीं आ सकें।RCB victory parade stampede LIVE: मुझे नहीं पता कि हमारी क्या गलती थी।

बेंगलुरुः आईपीएल 2025 चैंपियनशिप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों प्रशंसक एकत्र हुए थे। जश्न मातम में बदल गया। 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए। जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ पर खुद को चश्मदीद महेश ने कहा कि विराट कोहली और आरसीबी टीम को देखने के लिए बहुत से लोग आए थे। बहुत सी लड़कियों ने गेट को धक्का देकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में घुसने की कोशिश की। मैंने तीन लड़कियों को गिरते देखा, किसी ने उन्हें नहीं बचाया.. पुलिस भी असहाय थी क्योंकि बहुत सारे लोग आए थे।

     

अनियंत्रित प्रशंसक, तैयारियों में चूके अधिकारी, नतीजा मातम में बदला जश्न 

‘मुझे नहीं पता कि मेरी गलती क्या है ? हमारे पास टिकट थे’, आरसीबी के एक समर्थक ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर यह बात कही जो आईपीएल में टीम की जीत के जश्न को देखने आया था लेकिन भगदड़ में 11 प्रशंसकों की मौत के बाद का मातम देखकर स्तब्ध था। इसके अलावा 33 चोटिल प्रशंसकों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

आनन फानन में आयोजित इस कार्यक्रम के टिकट भी हड़बड़ी में बेचे गए। मुख्य द्वार नंबर 12 और 13 के अलावा क्लब हाउस प्रवेश द्वार नंबर 10 पर भी भारी भीड़ जमा हो गई जिन पर नियंत्रण के लिये पर्याप्त सुरक्षाबल नहीं था। दोपहर साढ़े तीन बजे तक प्रशंसकों की संख्या कई गुना बढ़ गई जिससे पुलिस और स्टेडियम के सुरक्षा अधिकारियों को सारे दरवाजे बंद करने पड़े ताकि वे लोग भीतर नहीं आ सकें।

जिनके पास टिकट नहीं था। अपने दोस्तों के साथ आये पोस्ट ग्रेजुएट छात्र प्रशांत शेट्टी ने कहा,‘हम अपने सितारों को देखने आए थे। मैंने समारोह के टिकट लिये थे लेकिन भीतर नहीं जा सका। पुलिस ने अचानक सारे रास्ते और दरवाजे बंद कर दिये और मुख्य द्वार के पास लाठीचार्ज शुरू कर दिया।’ उन्होंने कहा ,‘मुझे नहीं पता कि हमारी क्या गलती थी।

हमें समारोह का न्योता मिला था, हमने टिकट खरीदे थे लेकिन मार और गालियां खाई। हमारे जैसे प्रशंसकों के लिये भयावह दिन।’ करीब साढ़े चार बजे कुबोन पार्क मेट्रो स्टेशन से और भीड़ आ गई, जिससे पुलिस को हल्का बलप्रयोग करना पड़ा। गेट नंबर दस पर बच्चे और महिला भगदड़ का शिकार हुए और पुलिस ने इस रिपोर्टर पर भी लाठी चलाई और स्थानीय भाषा में अपशब्द कहे।

दूर से भी महिलाओं को बेहोश होकर गिरते देखना और प्रशंसकों को एक दूसरे को कुचलकर भागते देखना दुखद था। स्टेडियम के भीतर कार्यक्रम एक घंटे तक चला और टीम साढ़े छह बजे वापिस लौट गई लेकिन प्रशंसक स्टेडियम के पास ही रहे, जिससे ट्राफिक जाम हो गया और अफरा तफरी फैलती रही। 

Open in app