IND vs AUS 3rd Test: रवींद्र जडेजा के 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे, 5000 रन और 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने

रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच से पहले जडेजा के 499 इंटरनेशनल विकेट थे। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 298 मैचों की 347 पारियों में 500 विकेट चटकाए हैं।

By शिवेंद्र राय | Published: March 1, 2023 01:40 PM2023-03-01T13:40:38+5:302023-03-01T13:41:53+5:30

Ravindra Jadeja completed 500 international wickets econd Indian player 5000 runs and 500 wickets | IND vs AUS 3rd Test: रवींद्र जडेजा के 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे, 5000 रन और 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने

रवींद्र जडेजा के 500 इंटरनेशनल विकेट पूरे

googleNewsNext
Highlightsरवींद्र जडेजा के 500 इंटरनेशनल विकेट पूरे5000 रन और 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेइससे पहले केवल कपिलदेव कर पाए हैं ऐसा

इंदौर: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैट में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा  इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच से पहले जडेजा के 499 इंटरनेशनल विकेट थे। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 298 मैचों की 347 पारियों में 500 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 241 पारियों में 5527 रन बनाए हैं। 

इंटरनेशनल मैचों मे भारत की तरफ से 5000 से ज्यादा रन और 500 विकेट लेने का कारनामा इससे पहले केवल कपिलदेव कर पाए हैं। आज टेस्ट मैच के पहले दिन जडेजा ने जैसे ही  ट्रेविस हेड को पगबाधा आउट किया उनके नाम ये खास कीर्तिमान दर्ज हो गया। इंदौर टेस्ट में विराट कोहली भी  बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं।  इस मैच में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैच लेने के मामले में 'तिहरा शतक' लगा सकते हैं। अपने अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर में कोहली ने 299 कैच लिए हैं और एक कैच पकड़ते ही वह तीन सौ कैच पकड़ने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

आज के मैच की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को इंदौर में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 109 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से विराट कोहली (22) और शुभमन गिल (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन ने पांच जबकि नाथन लियोन ने तीन विकेट चटकाए। 

109 रन भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर चौथा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 1983 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में भारत ने 104 रन, 2017 में पुणे में 105 रन, 2017 में पुणे में ही 107 रन और अब इंदौर में 109 रन बनाए हैं। बता दें कि भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है।

Open in app