Ranji Trophy 2022-23: पंजाब रणजी ट्रॉफी से बाहर, सेमीफाइनल में सौराष्ट्र के सामने कर्नाटक, बंगाल और मध्य प्रदेश में भिड़ंत, जानें कब है मुकाबला

Ranji Trophy 2022-23: कप्तान अर्पित वसावडा, चिराग जानी, प्रेरक मांकड और पार्थ भुत के अर्धशतकों की मदद से सौराष्ट्र ने पंजाब के खिलाफ चौथे दिन रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल में वापसी की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 4, 2023 03:27 PM2023-02-04T15:27:41+5:302023-02-04T20:36:14+5:30

Ranji Trophy 2022-23 Saurashtra won 71 runs semifinal feb 08-12 bengal vs madhya pradesh karnataka vs Saurashtra final 16-20 feb | Ranji Trophy 2022-23: पंजाब रणजी ट्रॉफी से बाहर, सेमीफाइनल में सौराष्ट्र के सामने कर्नाटक, बंगाल और मध्य प्रदेश में भिड़ंत, जानें कब है मुकाबला

रणजी ट्राफी का फाइनल मुकाबला 16-20 फरवरी के बीच खेला जाएगा। 

googleNewsNext
Highlightsरणजी ट्राफी का फाइनल मुकाबला 16-20 फरवरी के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 8 से 12 फरवरी को कर्नाटक-सौराष्ट्र के बीच होगा। पहला सेमीफाइनल 8 से 12 फरवरी के बीच गत चैम्पियन मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच खेला जाएगा।

Ranji Trophy 2022-23: सौराष्ट्र ने शनिवार को पंजाब को 71 रन से हराकर रणजी ट्राफी से बाहर कर दिया है। पहला सेमीफाइनल 8 से 12 फरवरी के बीच गत चैम्पियन मध्य प्रदेश और बंगाल के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 8 से 12 फरवरी को कर्नाटक-सौराष्ट्र के बीच होगा।

पहला सेमीफाइनल होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। रणजी ट्राफी का फाइनल मुकाबला 16-20 फरवरी के बीच खेला जाएगा। कप्तान अर्पित वसावडा, चिराग जानी, प्रेरक मांकड और पार्थ भुत के अर्धशतकों की मदद से सौराष्ट्र ने पंजाब के खिलाफ चौथे दिन रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल में वापसी की।

पंजाब से पहली पारी की बढ़त गंवाने वाली सौराष्ट्र ने वापसी करते हुए दूसरी पारी में 379 रन का स्कोर बनाया जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम को जीत के लिये 252 रन का लक्ष्य मिला था। पंजाब की टीम अंतिम दिन 180 रन पर ढेर हो गई। 2020 रणजी चैम्पियन सौराष्ट्र ने शानदार वापसी की।

गत चैम्पियन मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को गजब का जुझारूपन दिखाते हुए आंध्र को पांच विकेट से हराकर रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। मध्य प्रदेश पहली पारी के हिसाब से 151 रन से पिछड़ रहा था और उसने गुरुवार को तीसरे दिन वापसी की तथा आंध्र को दूसरी पारी में 32.3 ओवर में महज 93 रन पर समेट दिया।

इस तरह मध्य प्रदेश को जीत के लिये 245 रन का लक्ष्य मिला और उसने गुरुवार को बिना विकेट गंवाये 58 रन बना लिये थे। फिर शुक्रवार को उसने 61 ओवर में बचे हुए 187 रन बनाकर एक दिन रहते मैच जीत लिया। इस तरह आंध्र के कप्तान हनुमा विहारी की चोटिल कलाई के बावजूद एक हाथ से बल्लेबाजी करने की साहसिक पारी भी टीम के लिये काम नहीं आ सकी।

मध्य प्रदेश ने 77 ओवर में पांच विकेट पर 245 रन बनाकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। मध्य प्रदेश का सामना अब आठ फरवरी को बंगाल से होगा जो पिछले चरण के अंतिम चार मैच का दोहराव होगा। आठ बार की चैम्पियन कर्नाटक ने उत्तराखंड को एक पारी और 281 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 

Open in app