Highlightsयशस्वी जायसवाल 45 रन बनाकर आउट हुए।केएल राहुल 27 रन बनाकर रिटायर्ट हुए।कप्तान रोहित शर्मा 11 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए।
Prime Ministers XI vs India, 2-day Warm-up Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है। टेस्ट से पहले भारत बनाम प्रधानमंत्री एकादश के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और दूसरे दिन भारतीय बॉलर ने प्रधानमंत्री एकादश की टीम को 240 पर ढेर कर दिया। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके। जवाब में उतरी टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत हुई और पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल ने 75 रन की साझेदारी की। जायसवाल 45 रन बनाकर आउट हुए। राहुल 27 रन बनाकर रिटायर्ट हुए।
लेकिन टीम इंडिया की मुश्किल आ गई। कप्तान रोहित शर्मा 11 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए। दो दिवसीय दिन रात्रि अभ्यास क्रिकेट मैच में फेल हो गए। पहले टेस्ट में चोट से बाहर रहे शुभमन गिल ने शानदार वापसी की और 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले गुलाबी गेंद से अभ्यास करने का महत्वपूर्ण मौका चूक गए।
रोहित अपने बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में से नहीं खेल पाए थे। दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद गुलाबी गेंद से काफी अभ्यास किया है लेकिन अच्छे तेज गेंदबाजों के सामने मैच अभ्यास का अलग महत्व होता है। विशेषकर तब जबकि भारत ने अपना अंतिम दिन रात्रि टेस्ट मैच मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था।
गिल भी उंगली में चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे और उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय है। रोहित और गिल को देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल की जगह अंतिम एकादश में शामिल किए जाने की उम्मीद है। भारत ने अभी तक गुलाबी गेंद से चार टेस्ट मैच खेले हैं। बांग्लादेश (2019, कोलकाता) पर जीत के बाद भारत 2020 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। इसके बाद हालांकि उसने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड (2021, अहमदाबाद) और श्रीलंका (2022, बेंगलुरु) के खिलाफ जीत दर्ज की थी।