पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने अमेरिका में बीच रास्ते में गाड़ी रोक पढ़ी नमाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

By विनीत कुमार | Published: June 7, 2023 09:10 AM2023-06-07T09:10:49+5:302023-06-07T09:11:07+5:30

Pakistani wicket-keeper Mohammad Rizwan offer namaz on street in Boston, US, video goes viral | पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने अमेरिका में बीच रास्ते में गाड़ी रोक पढ़ी नमाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने अमेरिका में बीच रास्ते में गाड़ी रोक पढ़ी नमाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

googleNewsNext

न्यूयॉर्क: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे सड़क किनारे नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने अमेरिका के बोस्टन में अपनी गाड़ी रोकी और सड़क किनारे नमाज अदा करने लगे। दरअसल, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म और मुहम्मद रिजवान मनोरंजन, मीडिया और खेल के व्यवसाय पर हार्वर्ड के एक शिक्षा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इन दिनों अमेरिका में हैं।

रिजवान का यह वीडियो सामने आने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर आ रही हैं। वैसे रिजवान इससे पहले कई इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों के दौरान भी मैदान पर नमाज अदा करते नजर आ चुके हैं। पाकिस्तान के लिए मैचों में रिजवान और बाबर आजम पारी की शुरु करते हैं। रिजवान के बारे में यह भी कहा जाता है कि वे बेहद धार्मिक हैं और अक्सर मस्जिदों में तकरीरे भी करते हैं।

रिजवान ने हाल में भारत के ओडिशा में हुए रेल हादसे पर भी दुख जताया था। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को हुए विनाशकारी ट्रेन हादसे में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई और लगभग 1000 लोग घायल हो गए। ट्रेन दुर्घटना में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की बोगियां एक-दूसरे से टकरा गई थीं। ऐसे में रिजवान ने हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया था।

रिजवान ने ट्विटर पर लिखा, 'मानव जीवन का नुकसान हमेशा दर्दनाक होता है क्योंकि हम सभी एक उम्माह (समुदाय) हैं। मेरा दिल और प्रार्थना भारत में ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित लोगों के लिए है।'

गौरतलब है कि रिजवान ने अभी तक पाकिस्तन के लिए 27 टेस्ट, 57 वनडे और 85 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 1373 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 1408 रन और टी20 में 2797 रन हैं। टेस्ट और वनडे में उन्होंने दो-दो शतक और टी20 में एक शतक भी जड़ा है।

Open in app