सड़कों पर चने बेच रहा है पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज, अगर यकीं नहीं होता, तो देखें यह वीडियो

वहाब रियाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने खुद को ‘चने वाला’ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से ऑर्डर देने को भी कहा है, हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है, जिसे जानकर आप हंस पड़ेंगे।

By रुस्तम राणा | Published: January 13, 2022 04:42 PM2022-01-13T16:42:20+5:302022-01-13T16:44:59+5:30

Pakistani pacer Wahab Riaz selling 'chana' on street goes viral | सड़कों पर चने बेच रहा है पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज, अगर यकीं नहीं होता, तो देखें यह वीडियो

सड़कों पर चने बेच रहा है पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज, अगर यकीं नहीं होता, तो देखें यह वीडियो

googleNewsNext
Highlightsपाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने खुद को बताया चने वाला चाचाटीम में वापसी के लिए कर रहे हैं संघर्ष, 2018 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी जगह के लिए संघर्ष कर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहाब रियाज ने अपने प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक अनोखा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। 36 वर्षीय तेज गेंदबाज ने ट्विटर पर पाकिस्तान की सड़कों पर चना बेचते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया। इस छोटी और मज़ेदार वीडियो क्लिप में, लाल स्वेटशर्ट और शॉर्ट्स पहने रियाज़ को 'चना' बनाते और दर्शकों से पूछते हुए देखा जा सकता है। 

वहाब रियाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने खुद को ‘चने वाला’ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से ऑर्डर देने को भी कहा है, हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है, जिसे जानकर आप हंस पड़ेंगे।

वहाब ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, "आपका "चनों वाला चाचा ऑफ द डे" ! अपने ऑर्डर भेजें "क्या बनाऊं और कितने का बनाऊं"? साथ ही उन्होंने लिखा, इस विशेष ठेले के आसपास कुछ समय बिताने से मुझे मेरे बचपन के दिन याद आ गए ”

अपने वतन की क्रिकेट टीम के लिए बाएं हाथ के गेंदबाज वहाब ने 27 टेस्ट, 91 वनडे इंटरनैशलन और 36 T20I मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 83, वनडे में 120 और टी20 इंटरनैशनल मैच में 34 विकेट चटकाएं हैं। हालांकि, 36 वर्षीय खिलाड़ी एक साल से अधिक समय से राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले हैं।

 वहाब ने आखिरी बार 2020 में एक अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था, जब वह हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20आई मैच में दिखाई दिए थे। 2018 के बाद से वहाब ने टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लिया है।

Open in app