Pakistan Cricket Board: चर्बी कम करो और नहीं तो टीम और अनुबंध से बाहर होंगे?, पीसीबी की खिलाड़ियों को चेतावनी, फिटनेस पर कोई समझौता नहीं

Pakistan Cricket Board: दो विदेशी मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा था कि फिटनेस के संबंध में किसी भी खिलाड़ी से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 29, 2024 08:29 PM2024-09-29T20:29:49+5:302024-09-29T20:30:53+5:30

Pakistan Cricket Board Lose fat or else you will be out team and contract PCB warns players will be no compromise on fitness | Pakistan Cricket Board: चर्बी कम करो और नहीं तो टीम और अनुबंध से बाहर होंगे?, पीसीबी की खिलाड़ियों को चेतावनी, फिटनेस पर कोई समझौता नहीं

file photo

googleNewsNext
Highlightsखिलाड़ियों के पास केंद्रीय और घरेलू अनुबंध हैं।फिटनेस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।फिटनेस विशेषज्ञों द्वारा तय मानदंडों को पूरा करना होगा।

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने छह-सात केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी जारी की है जिसमें उन्हें कहा गया है कि या तो वे अपनी फिटनेस सुधारें, वर्ना उनके अनुबंध गंवाने का जोखिम बना रहेगा। पाकिस्तान टीम के फिटनेस ट्रेनर और फिजियो सोमवार को लाहौर में एक और फिटनेस जांच करेंगे क्योंकि कुछ खिलाड़ी इस महीने की शुरू में फिटनेस संबंधित जरूरी मानदंडों को पूरा नहीं कर पाए थे। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जिन खिलाड़ियों के पास केंद्रीय और घरेलू अनुबंध हैं।

उन्हें स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि फिटनेस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और उन्हें टीम के फिटनेस विशेषज्ञों द्वारा तय मानदंडों को पूरा करना होगा। ’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘दो विदेशी मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा था कि फिटनेस के संबंध में किसी भी खिलाड़ी से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। ’’

Open in app