HighlightsPAK vs BAN Live Score, 2nd Test, Day 5: बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया।PAK vs BAN Live Score, 2nd Test, Day 5: पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत हासिल किया था।PAK vs BAN Live Score, 2nd Test, Day 5: पाकिस्तान को बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।
PAK vs BAN Live Score, 2nd Test, Day 5: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। मेजबान पाकिस्तान को बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा था और बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने पाक को कूट डाला। सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत हासिल किया था। टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है। विदेशी सरजमीं द्विपक्षीय सीरीज में दूसरी जीत है।
बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने 39 गेंद में 40 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 38 और मोमिनुल हक ने 34 शानदार रन बनाए। टीम इससे पहले 2009 में वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में सफल रही थी। पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले मैच को 10 विकेट से जीतने वाले बांग्लादेश के लिए 21 साल के नाहिद राणा ने शीर्ष क्रम को झकझोरा।
जबकि 24 साल के हसन महमूद ने मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को चलता कर टीम के लिए अच्छा मौका बनाया। दो मैचों की यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। नौ देशों की तालिका में बांग्लादेश छठे और पाकिस्तान आठवें पायदान पर है।