ODI World Cup 2023: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, चोटी के छह बल्लेबाज बना रहे रन, तेंदुलकर ने कहा-विश्व कप से पहले शुभ संकेत, इसे बरकरार रखो

ODI World Cup 2023: विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 12, 2023 03:12 PM2023-09-12T15:12:43+5:302023-09-12T15:14:33+5:30

ODI World Cup 2023 Sachin Tendulkar  top 6 batters Rohit, Shubman, Virat, KL, Ishan and Hardik scored runs various stages Congratulations Virat and KL for their 100s | ODI World Cup 2023: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, चोटी के छह बल्लेबाज बना रहे रन, तेंदुलकर ने कहा-विश्व कप से पहले शुभ संकेत, इसे बरकरार रखो

file photo

Next
Highlightsपाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है।छह बल्लेबाजों का फॉर्म में होना भारत के लिए सकारात्मक संकेत है।विराट (कोहली) और केएल (राहुल) को शतक जड़ने पर बधाई।

ODI World Cup 2023: दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ने के लिए विराट कोहली और केएल राहुल को बधाई देते हुए सोमवार को कहा कि विश्व कप से पहले चोटी के छह बल्लेबाजों का फॉर्म में होना भारत के लिए सकारात्मक संकेत है।

तेंदुलकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,‘‘ विराट (कोहली) और केएल (राहुल) को शतक जड़ने पर बधाई। भारतीय टीम के लिए यह बड़ा सकारात्मक संकेत है कि उसके चोटी के छह बल्लेबाजों रोहित (शर्मा), शुभमन (गिल), विराट, केएल, ईशान (किशन) और हार्दिक (पंड्या) ने पिछले दो मैचों में विभिन्न चरणों में रन बनाए। बहुत अच्छा खेले। इसे बरकरार रखो।’’

पाकिस्तान के खिलाफ लीग चरण के मैच में किशन और हार्दिक ने विषम परिस्थितियों में अर्धशतक जड़े थे जबकि इस प्रतिद्वंदी के खिलाफ सुपर चार के मैच में रोहित और गिल ने अर्धशतक बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कोहली ने नाबाद 122 और राहुल ने नाबाद 111 रन बनाकर भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट पर 356 रन तक पहुंचाया।

भारत के 357 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप (25 रन पर पांच विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई। भारत के लिए कोहली ने अपने 47वें शतक के दौरान 94 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए।

उन्होंने चार महीने से अधिक समय बाद पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे राहुल (नाबाद 111 रन, 106 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी भी की जिससे भारत ने दो विकेट पर 356 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ अपने सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की।

कोहली और राहुल की बदौलत भारत अंतिम 10 ओवर में 105 रन जोड़ने में सफल रहा। कोहली का यहां के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है। रविवार को लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला बीच में रोकना पड़ा था और सोमवार को रिजर्व दिन मुकाबला आगे खेला गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही।

Open in app