NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने 1 रन से जीता रोमांचक मैच, विकेटकीपर ब्लंडेल ने पकड़ा करिश्माई कैच, देखिए वीडियो

मैच में इंग्लैंड को 75वें ओवर में जीत के लिए मात्र 2 रन चाहिए थे। आखिरी विकेट के रूप में क्रीज पर जेम्स एंडरसन मौजूद थे। गेंद तेज गेंदबाज नील वेग्नर के हाथ में थी। ओवर की दूसरी गेंद पर लेग साइड से बाहर निकलती गेंद को एंडरसन ने छेड़ दिया और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने उल्टी दिशा में कूदकर एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया और न्यूजीलैंड को जीत दिला दी।

By शिवेंद्र राय | Published: February 28, 2023 10:02 AM2023-02-28T10:02:46+5:302023-02-28T10:04:14+5:30

New Zealand won an exciting match by 1 run wicketkeeper Blundell caught a charismatic catch NZ vs ENG | NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने 1 रन से जीता रोमांचक मैच, विकेटकीपर ब्लंडेल ने पकड़ा करिश्माई कैच, देखिए वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ 1 रन से जीता न्यूजीलैंड

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड के खिलाफ 1 रन से जीता न्यूजीलैंडवैग्नर ने 75वें ओवर में दिलाई करिश्माई जीतकेन विलियम्सन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने 1 रन सो रोमांचक जीत दर्ज की। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर पर समाप्त हुई। जीत के लिए दूसरी पारी में इंग्लैंड को 258 रन चाहिए थे। टीम ने शुरूआत भी अच्छी की। पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले जो रूट ने दूसरी पारी में भी 95 रन बनाए लेकिन उनकी पारी नाकाफी साबित हुई।

मैच में इंग्लैंड को 75वें ओवर में जीत के लिए मात्र 2 रन चाहिए थे। आखिरी विकेट के रूप में क्रीज पर जेम्स एंडरसन मौजूद थे। गेंद तेज गेंदबाज नील वेग्नर के हाथ में थी। ओवर की दूसरी गेंद पर लेग साइड से बाहर निकलती गेंद को एंडरसन ने छेड़ दिया और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने उल्टी दिशा में कूदकर एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ लिया और न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। 

दूसरी पारी में शानदार शतक लगाकर न्यूजीलैंड की मैच में वापसी कराने वाले केन विलियम्सन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विलियम्सन के लिए ये मैच कई मामलों में शानदार रहा। केन विलियम्सन ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जड़ते हुए दूसरी पारी में 132 रन बनाए।  केन की पारी की मदद से पहली पारी 209 रन पर ढेर होने वाली न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में  483 रन बनाए। कीवी टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य रखा। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में हैरी ब्रूक और जो रूट के शतकों की मदद से  पहली पारी 8 विकेट पर 435 रन पर घोषित की थी। पहली पारी के आधार पर इंगलैंड को 226 रनों की लीड मिली थी। 

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 282 गेंदों पर 132 बनाकर केन विलियमसन अब न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 92 टेस्ट मैचों में अब विलियमसन के 7787 रन हो गए हैं। इससे  पहले रॉस टेलर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7,683 रन दर्ज थे। टेलर अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 

टेस्ट करियर का यह विलियम्सन का 26वां शतक था। उन्होंने वन डे में 13 शतक लगाए हैं। इस तरह केन अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली से आगे निकल गए हैं। दोनो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 38-38 शतक लगाए हैं। विलियमसन के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 39 शतक हो गए हैं।

Open in app