Highlightsछठे विकेट के लिए अभी तक 97 रन जोड़ चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ दिया। ब्रूक 132 और बेन स्टोक्स 37 रन पर खेल रहे थे।
New Zealand vs England, 1st Test: हैरी ब्रूक ने अपना सातवां टेस्ट शतक लगाया और ओली पोप के साथ पांचवें विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय ब्रूक 132 और बेन स्टोक्स 37 रन पर खेल रहे थे। यह दोनों छठे विकेट के लिए अभी तक 97 रन जोड़ चुके हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 319 रन बनाए हैं और वह न्यूजीलैंड से केवल 29 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए थे।
ब्रूक और पोप के बीच साझेदारी कितनी महत्वपूर्ण रही इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब ब्रूक ने क्रीज पर कदम रखा तब इंग्लैंड तीन विकेट पर 45 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। जल्द ही यह स्कोर चार विकेट पर 71 रन हो गया। पोप ने यहां से ब्रूक का अच्छा साथ निभाया और वे स्कोर को 222 रन तक ले गए। पोप अंतिम सत्र में 77 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा उसने सलामी बल्लेबाज जाक क्राउली का विकेट जल्दी गंवा दिया जो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे नाथन स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के दूसरे ओवर में ही पहले जैकब बेथेल (10) को आउट किया और फिर अपना 150वां टेस्ट मैच खेल रहे जो रूट (00) को पवेलियन भेजा।
विल ओरूर्के ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (46) को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। न्यूजीलैंड का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा और उसने ब्रूक को 18, 41, 70 और 112 रन के निजी योग पर जीवनदान दिये। ब्रूक ने इसका पूरा फायदा उठाया। वह अभी तक 163 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने सुबह अपनी पहली पारी आठ विकेट 319 रन से आगे बढ़ाकर 348 रन तक पहुंचाई। उसकी तरफ से ग्लेन फिलिप्स 58 रन बनाकर नाबाद रहे।