NZ vs AUS, 3rd T20I: ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी, महज 31 गेंदों में 13 बाउंड्री की मदद से ठोके 70 रन

ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड दबाव में आ गई...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 4, 2021 11:47 AM2021-03-04T11:47:21+5:302021-03-04T13:08:08+5:30

New Zealand vs Australia, 3rd T20I: Maxwell smashes 31-ball 70, Agar takes six as Australia beat New Zealand | NZ vs AUS, 3rd T20I: ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी, महज 31 गेंदों में 13 बाउंड्री की मदद से ठोके 70 रन

ग्लेन मैक्सवेल अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट लगाते हुए।

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 64 रन से हराया।ग्लेन मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी।ग्लेन मैक्सवेल ने 31 गेंदों में जड़े 70 रन।

New Zealand vs Australia, 3rd T20I: ग्लेन मैक्सवेल और आरोन फिंच के अर्धशतक के बाद एश्टन एगर के छह विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंगटन में खेले गए तीसरे टी20 मैच में बुधवार (3 मार्च) को न्यूजीलैंड को 64 रन से हराया। इसी के साथ मेजबान टीम ने पांच मुकाबलों की शृंखला जीतने की उम्मीद बरकरार रखी है। 

मैक्सवेल ने खेली तूफानी 70 रनों की पारी

सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में महज 4 रन बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचकों का निशाना बन रहे थे। मैक्सवेल को हाल ही में संपन्न हुई आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है, जिसके बाजद मैक्सवेल न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों में जल्दी आउट हो गए। 

ग्लेन मैक्सवेल ने महज 31 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक

हालांकि सीरीज के तीसरे मुकाबले में मैक्सवेल फॉर्म में लौटे और उन्होंने 31 गेंदों में आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली। मैक्सवेल ने सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और अपनी पारी के दौरान जिमी नीशाम के एक ओवर में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 28 रन जुटाए। मैक्सवेल के अलावा आरोन फिंच ने 44 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन जोड़े, वहीं जोश फिलिप ने भी 43 रन का योगदान दिया।  

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने पहले दो मैचों की असफलता को पीछे छोड़ते हुए अर्धशतक जड़ा। पहले दो मैचों में 12 और 01 रन की पारियां खेलने वाले फिंच ने फिलिप के साथ 83 और मैक्सवेल के साथ 64 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

फिंच ने लेग स्पिनर ईश सोढी की फ्री हिट पर छक्के के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने फिलिप के साथ मिलकर 10वें ओवर तक टीम का स्कोर 89 रन तक पहुंचाया। 

ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोक बनाए 208 रन

फिलिप के आउट होने के बाद उतरे मैक्सवेल ने शुरू से ही तूफानी तेवर दिखाए। मैक्सवेल ने पहली सात गेंद में तीन सिंगल लिए लेकिन इसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने नीशाम के पारी के 17वें ओवर में 28 रन बटोरे, जिससे वह 30 से 58 रन पर पहुंच गए। मैक्सवेल 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए जिसके बाद टीम अंतिम दो ओवर में सिर्फ 14 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 

न्यूजीलैंड महज 144 रन पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच

इसके जवाब में एगर (30 रन पर छह विकेट) और अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण कर रहे रिली मेरेडिथ (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम 17.1 ओवर में 144 रन पर ढेर हो गई। मेरेडिथ ने टिम सीफर्ट (04) और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (09) को जल्द पवेलियन भेजा जिसके बाद एश्टन एगर ने लगातार छह विकेट चटकाए।

एश्टन एगर ने झटके 6 विकेट

एगर ने डेवोन कॉनवे (38) को आउट करने के बाद ग्लेन फिलिप्स (13), नीशाम (00) और टिम साउथी (05) को पांच गेंद के भीतर पवेलियन भेजा। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने मार्क चैपमैन (18) और काइल जेमीसन (11) को भी आउट करके टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरी पारी पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए।

Open in app