पुजारा और रहाणे के बचाव में उतरे नए टेस्ट कप्तान, बोले-दोनों की कमी पूरी करना मुश्किल, नंबर एक पायदान तक पहुंचाने में अहम रोल

भारत के लिये 82 टेस्ट खेल चुके अजिंक्य रहाणे और 95 मैच खेल चुके चेतेश्वर पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 3, 2022 08:23 PM2022-03-03T20:23:21+5:302022-03-03T20:25:30+5:30

New Test captain Rohit Sharma rescue Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane difficult fill gap both important role taking India number one position | पुजारा और रहाणे के बचाव में उतरे नए टेस्ट कप्तान, बोले-दोनों की कमी पूरी करना मुश्किल, नंबर एक पायदान तक पहुंचाने में अहम रोल

ऐसे खिलाड़ी हैं जो असाधारण प्रदर्शन कर चुके हैं चाहे भारत ए के लिये या प्रथम श्रेणी क्रिकेट में।

googleNewsNext
Highlightsभारत को नंबर एक पायदान तक पहुंचाने में इन दोनों ने मदद की।ऐसा नहीं है कि आगे ये दोनों हमारी रणनीति का हिस्सा नहीं होंगे।जब भी टीम में बदलाव होते हैं तो नये खिलाड़ियों के लिये आसान नहीं होता।

मोहालीः भारत के नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की कमी पूरी करना मुश्किल है लेकिन ऐसा समय आता है जब आगे की सोचकर युवाओं को मौके देना जरूरी होता है।

भारत के लिये 82 टेस्ट खेल चुके रहाणे और 95 मैच खेल चुके पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। रोहित ने रहाणे और पुजारा की गैर मौजूदगी के असर के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा ,‘‘ इन दोनों की कमी पूरी करना मुश्किल है। मुझे भी नहीं पता कि इन दोनों की जगह कौन आयेगा। हमें कल तक इंतजार करना होगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘इन दोनों के योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बरसों की मेहनत, 80 और 90 टेस्ट खेलना, विदेश में टेस्ट खेलना और भारत को नंबर एक पायदान तक पहुंचाने में इन दोनों ने मदद की। ऐसा नहीं है कि आगे ये दोनों हमारी रणनीति का हिस्सा नहीं होंगे।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह बस अभी की बात है कि उनके नाम पर विचार नहीं हुआ । इसका कोई लिखित आश्वासन नहीं है कि भविष्य में भी ऐसा ही होगा।’’ रोहित ने कहा कि नये खिलाड़ियों के लिये चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन उन्हें मौके मिलेंगे। उन्होंने कहा ,‘जब भी टीम में बदलाव होते हैं तो नये खिलाड़ियों के लिये आसान नहीं होता।

लेकिन ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो असाधारण प्रदर्शन कर चुके हैं चाहे भारत ए के लिये या प्रथम श्रेणी क्रिकेट में। उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि इन खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करनी चाहिये। हमें आगे की ओर देखना है और ये खिलाड़ी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि मौका मिलने पर वे शानदार प्रदर्शन करेंगे।’’ 

Open in app