लखनऊ के खिलाफ खास रिकार्ड बना सकते हैं रोहित शर्मा, 77 रन बनाते ही ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे

टी20 क्रिकेट में रोहित ने अब तक 419 मैचों की 406 पारियों में 10923 रन बनाए हैं। विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। विराट ने 372 मैचों की 355 पारियों में 11764 रन बनाए हैं। विराट और रोहित दोनों ने टी20 क्रिकेट में अब तक 6-6 शतक लगाए हैं। इसमें इंटरनेशनल और लीग, हर तरह की क्रिकेट शामिल है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 16, 2023 05:52 PM2023-05-16T17:52:05+5:302023-05-16T17:53:30+5:30

Mumbai Indians captain Rohit Sharma just 77 runs away from completing 11,000 runs in T20 | लखनऊ के खिलाफ खास रिकार्ड बना सकते हैं रोहित शर्मा, 77 रन बनाते ही ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे

टी20 में 11 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 77 रन दूर हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा

googleNewsNext
Highlightsटी20 में 11 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 77 रन दूर हैं रोहितटी20 क्रिकेट में रोहित ने अब तक 419 मैचों की 406 पारियों में 10923 रन बनाए हैं77 रन बनाते ही कोहली के बाद 11 हजार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे

MI vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे से किया जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा एक खास मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं। सिर्फ 77 रन बनाते ही रोहित शर्मा खास खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

रोहित शर्मा अगर 77 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दूसरे भारतीय और कुल सातवें बल्लेबाज बनेंगे। क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और ऑरोन फिंच अब तक इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

टी20 क्रिकेट में रोहित ने अब तक 419 मैचों की 406 पारियों में 10923 रन बनाए हैं। विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। विराट ने 372 मैचों की 355 पारियों में 11764 रन बनाए हैं। विराट और रोहित दोनों ने टी20 क्रिकेट में अब तक 6-6 शतक लगाए हैं। इसमें इंटरनेशनल और लीग, हर तरह की क्रिकेट शामिल है।

हालांकि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित की फार्म आईपीएल के इस सीजन ठीक नहीं है। रोहित ने 12 मैच में 18.33 की औसत से सिर्फ 220 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। खराब फार्म को देखते हुए रोहित शर्मा को कई पूर्व खिलाड़ी ब्रेक लेने की सलाह भी दे चुके हैं।

रोहित की फार्म पर अब लगातार बात भी होने लगी है। कुछ समय बाद ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है और रोहित की फार्म को लेकर चिंता स्वभाविक है।  पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रोहित शर्मा को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें थोड़ा विश्राम करना चाहिए। सहवाग ने कहा, "रोहित शर्मा गेंदबाजों से नहीं बल्कि खुद से जूझ रहे हैं । वह मानसिक अवरोध का सामना कर रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी तकनीक में कोई खामी नहीं है। उनके दिमाग में कोई दुविधा चल रही है । जिस दिन वह इससे उबर जाएंगे, वह पिछले सभी मैचों की भरपाई कर लेंगे।’ पांच बार की चैंपियन मुंबई को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट से हराया।"

रोहित शर्मा को विश्राम लेने की सलाह देने वाले सहवाग इकलौते व्यक्ति नहीं हैं। इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर भी उन्हें ऐसी ही सलाह दे चुके हैं। गावस्कर ने कहा, "मैं मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। ईमानदारी से मैं यह भी कहूंगा कि रोहित को भी कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए और खुद को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट रखना चाहिए। वह मुंबई के आखिरी कुछ मैचों के लिए फिर से वापस आ सकतें है, लेकिन अभी उन्हें खुद को थोड़ी राहत देनी चाहिए।"

Open in app