Mohammad Siraj: वनडे विश्व कप से पहले भारत के लिए अच्छा संकेत, रोहित और विराट ने कहा-नई गेंद से शानदार गेंदबाजी

Mohammad Siraj: भारत को अब बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं। भारत ने श्रीलंका को सीरीज में 3-0 से हराया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2023 11:17 AM2023-01-17T11:17:43+5:302023-01-17T11:18:43+5:30

Mohammad Siraj Virat Kohli and Rohit Sharma feel pacer Siraj fine augurs well India ahead ODI World Cup 2023 | Mohammad Siraj: वनडे विश्व कप से पहले भारत के लिए अच्छा संकेत, रोहित और विराट ने कहा-नई गेंद से शानदार गेंदबाजी

न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को हराकर लौट रही है तो उसे हराना आसान नहीं होगा।

googleNewsNext
Highlightsसिराज पिछले एक साल से वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करता है।न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को हराकर लौट रही है तो उसे हराना आसान नहीं होगा।

Mohammad Siraj: सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शानदार फॉर्म इस साल के आखिरी में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारत के लिए अच्छा संकेत है। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज पिछले एक साल से वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे जीतने के बाद कहा ,‘मोहम्मद शमी तो हैं ही लेकिन जिस तरह से सिराज खेल रहे हैं और नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है।’ उन्होंने कहा ,‘उसने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं जो पहले एक मसला था । वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करता है।’

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘सिराज की गेंदबाज देखकर अच्छा लगा। वह अपार प्रतिभाशाली है और पिछले कुछ साल से बहुत अच्छा खेल रहा है।’ रोहित ने कहा ,‘यह अच्छी सीरीज थी। हमने अच्छी गेंदबाजी की, विकेट लिये और बल्लेबाजों ने रन भी बनाये।’ भारत को अब बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं। रोहित ने कहा ,‘हमें देखना होगा कि पिच कैसी है, उसी के हिसाब से टीम संयोजन तय होगा। न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को हराकर लौट रही है तो उसे हराना आसान नहीं होगा।’ 

पिछले साल आईपीएल में नाकामी इस साल सीमित ओवरों में सफलता का राज : सिराज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा है कि पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की निराशा की वजह से उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर अधिक फोकस किया जिसका फायदा अब मिल रहा है।

सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 10 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट लिये जिससे श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में 73 रन पर आउट हो गई और भारत ने 317 रन से जीत दर्ज की । पिछले आईपीएल सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा टीम में बरकरार रखे गए सिराज ने 15 मैचों में सिर्फ नौ विकेट लिये थे।

सिराज ने कहा कि बदलाव इसलिये हुआ क्योंकि उन्होंने आईपीएल में नाकामी के बाद सफेद गेंद के क्रिकेट में लाइन और लैंग्थ पर फोकस किया । उन्होंने कहा ,‘‘ जब आईपीएल सत्र खराब गया तो मैने सफेद गेंद के क्रिकेट पर फोकस करना शुरू किया । मैंने इस पर मेहनत की और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। मैंने अपने प्रदर्शन की चिंता करना छोड़ दिया । सिर्फ लाइन और लैंग्थ पर फोकस रखा ।’’

श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे में उन्होंने नौ विकेट लिये । उन्होंने कहा कि जब स्वाभाविक इनस्विंग नहीं मिल रही थी तो उन्होंने गेंद को आउटस्विंग कराना शुरू किया । उन्होंने कहा ,‘‘ इनस्विंग मुझे स्वाभाविक तौर पर मिलती थी लेकिन जब यह मिलना बंद हो गई तो मैने आउटस्विंग पर काम किया । इसे प्रभावी होने में समय लगा लेकिन इससे मेरा आत्मविश्वास बढा । नेट पर जितनी ज्यादा गेंदबाजी की, उतना ही बेहतर होता गया । मैने आईपीएल में डेल स्टेन से भी इस पर बात की थी जिससे काफी मदद मिली ।’’

Open in app