Team India Victory Parade: जश्न में डूबेंगे क्रिकेट फैंस, मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक, जय शाह ने किया आमंत्रित

Team India Victory Parade: टीम इंडिया गुरुवार को सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 3, 2024 17:49 IST2024-07-03T17:45:10+5:302024-07-03T17:49:58+5:30

Marine Drive Wankhede Stadium Victory Parade Team India World Cup win | Team India Victory Parade: जश्न में डूबेंगे क्रिकेट फैंस, मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक, जय शाह ने किया आमंत्रित

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlights4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचेंगे चैंपियंस सुबह 11 बजे पीएम मोदी से करेंगे मुलाकातशाम 5 बजे मुंबई में भव्य कार्यक्रम और खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

Team India Victory Parade: टीम इंडिया गुरुवार को सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास पर सभी खिलाड़ियों, कोच व अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सभी खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे। मुंबई में टीम इंडिया के सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि 4 जुलाई शाम 5 बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम भव्य जश्न मनाया जाएगा।

उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एकाउंस एक्स से जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि टीम इंडिया की विश्व कप जीत के सम्मान में आयोजित विजय परेड में हमारे साथ शामिल हों। सभी 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में हमारे साथ जश्न मनाने के लिए आएं। तारीख याद रखें। मालूम हो कि जय शाह ने एक फोटो भी पोस्ट की है। जिसमें साल 2007 के विश्व विजेता खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, साल 2007 में जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप जीता था, तब मुंबई में उनके सम्मान में भव्य कार्यक्रम और सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था। 

2023 वनडे विश्व कप फाइनल देखने पहुंचे थे पीएम मोदी

साल 2023 में वनडे विश्व कप में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। खिलाड़ियों का मनोबल टूटा हुआ था। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। यहां मोदी ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, केएल राहुल सहित अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। पीएम ने सभी को अपने आवास पर आमंत्रित भी किया था।

एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से लौट रहे हैं चैंपियंस

वेस्टइंडीज में 29 जून को 7 रनों से साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल अपने नाम करने वाली टीम इंडिया भारत नहीं लौट पाई थी। क्योंकि, वहां पर तूफान के चलते उड़ाने रद्द कर दी गई थी। बुधवार को एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट के माध्यम से सभी खिलाड़ियों ने उड़ान भरी है। गुरुवार सुबह उनकी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।

Open in app