Highlightsटूर्नामेंट में ऐसा भी समय आया जब हमारे पास प्लेआफ में पहुंचने का मौका था।दोहराया कि प्रमुख गेंदबाजों की चोट से उनका आक्रमण कमजोर हुआ।टूर्नामेंट की शुरुआत में कई फिटनेस समस्याएं थी।
अहमदाबादः लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने आईपीएल 2025 में कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन मौके भुना नहीं सकी जिससे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना पड़ा। लखनऊ को प्रदर्शन में निरंतरता का खामियाजा भुगतना पड़ा और कई करीबी मुकाबलों में उसे पराजय भी मिली। पंत ने गुजरात टाइटंस पर 33 रन से जीत के बाद कहा ,‘हम अच्छा क्रिकेट खेलने की बात करते हैं और हमने कई मौकों पर खेला भी। टूर्नामेंट में ऐसा भी समय आया जब हमारे पास प्लेआफ में पहुंचने का मौका था लेकिन हम पहुंच नहीं सके।
लेकिन यह खेल का हिस्सा है।’ उन्होंने दोहराया कि प्रमुख गेंदबाजों की चोट से उनका आक्रमण कमजोर हुआ। लखनऊ ने सत्र में अपने अभियान का आगाज मोहसिन खान, आवेश खान, आकाश दीप और मयंक यादव के बिना किया। शार्दुल ठाकुर को सत्र के बीच में शामिल किया गया जबकि आवेश और आकाश ने वापसी की।
मयंक दो मैच खेलने के बाद बाहर हो गए। पंत ने कहा ,‘टूर्नामेंट की शुरुआत में कई फिटनेस समस्याएं थी। हमने तय किया था कि इस पर बात नहीं करेंगे। फील्डिंग में हमे कमी खली। हम बहाने नहीं बना सकते। बस गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना है।’