LSG vs SRH: हर्षल पटेल ने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा, हासिल की ये खास उपलब्धि

हर्षल ने सोमवार 19 मई को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में एलएसजी के खिलाफ अपनी टीम के मैच में युजवेंद्र चहल का एक सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

By रुस्तम राणा | Updated: May 19, 2025 22:01 IST

Open in App
ठळक मुद्देहर्षल ने आईपीएल में 150 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल कियावह चहल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय बनेहर्षल को यह मुकाम हासिल करने के लिए सिर्फ 114 मैचों की जरूरत पड़ी

SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी टीम के मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज हर्षल पटेल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। हर्षल ने सोमवार 19 मई को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में एलएसजी के खिलाफ अपनी टीम के मैच में युजवेंद्र चहल का एक सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

हर्षल ने आईपीएल में 150 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया। वह चहल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए हैं। हर्षल को यह मुकाम हासिल करने के लिए सिर्फ 114 मैचों की जरूरत पड़ी, जबकि चहल को भारतीय कैश-रिच लीग में 150 विकेट लेने के लिए 118 मैच लगे। 

हर्षल पटेल ओवरऑल सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं इस बीच, हर्षल आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। वह सिर्फ मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा से पीछे हैं, जिन्होंने 105 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मलिंगा आईपीएल में एक मशहूर तेज गेंदबाज हैं।

हर्षल पटेल ने पारी के अपने तीसरे ओवर में एडेन मार्करम का विकेट लेने के बाद यह खास उपलब्धि हासिल की। ​​उन्होंने यॉर्कर लेंथ के करीब एक धीमी गेंद पर अच्छी तरह से सेट मार्करम को चकमा दिया। उन्होंने अपने पहले दो ओवर में 21 रन दिए थे और अपने तीसरे ओवर में विकेट लिया।

आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट:

105 - लसिथ मलिंगा114 - हर्षल पटेल118 - युजवेंद्र चहल122 - राशिद खान124 - जसप्रीत बुमराह

टॅग्स :आईपीएल 2025लखनऊ सुपरजायंट्ससनराइजर्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या