Leicestershire vs India: टीम इंडिया के खिलाफ ऋषभ पंत का धमाका, 87 गेंद और 76 रन, रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट

Leicestershire vs India: घरेलू परिस्थितियों में पिछले कुछ मैचों में लचर बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाल ऋषभ पंत ने अभ्यास मैच में कमाल का प्रदर्शन किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 25, 2022 01:30 PM2022-06-25T13:30:42+5:302022-06-25T13:45:17+5:30

Leicestershire vs India Rishabh Pant 87 balls 76 runs joins celebration own wicket after Ravindra Jadeja's reaction warm-up see video | Leicestershire vs India: टीम इंडिया के खिलाफ ऋषभ पंत का धमाका, 87 गेंद और 76 रन, रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट

46वें ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने तेजतर्रार विकेटकीपर-बल्लेबाज को आउट किया। 

googleNewsNext
Highlights क्रीज पर 154 मिनट बिताये और इस दौरान 14 चौके और एक छक्का लगाया। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार पारी खेली। आउट होने के ठीक बाद पंत को जडेजा ने गले से लगा लिया।

Leicestershire vs India: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत के खिलाफ जमकर धमाका किया। अभ्यास मैच में 87 गेंद में 76 रन की आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने क्रीज पर 154 मिनट बिताये और इस दौरान 14 चौके और एक छक्का लगाया।

ऋषभ पंत ने लीसेस्टरशर में अपने अभ्यास मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार पारी खेली। 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने तेजतर्रार विकेटकीपर-बल्लेबाज को आउट किया। श्रेयस अय्यर ने कैच लिया। आउट होने के ठीक बाद पंत को जडेजा ने गले से लगा लिया।

मैच अभ्यास के लिए घरेलू टीम की ओर से चार भारतीय खिलाड़ी खेल रहे है जिसमें पंत भी शामिल है। उन्होंने क्रीज पर 154 मिनट बिताये और इस दौरान 14 चौके और एक छक्का लगाया। भारत ने कल के स्कोर आठ विकेट पर 246 रन पर पारी पर घोषित कर दी। लीसेस्टरशर की टीम ने 138 रन पर छह विकेट गंवा दिया था लेकिन पंत ने कुछ शानदार शॉट लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

श्रेयस अय्यर ने बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद पर शानदार कैच लपक कर इस विकेटकीपर बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। लीसेस्टरशर की पहली पारी 244 पर समाप्त हुई, जो भारत के कुल योग से दो कम है। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके जिसमें दिग्गज भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को खाता खोले बगैर बोल्ड कर दिया।

शमी के अलावा जडेजा ने भी तीन विकेट लिये। शारदुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाये। लीसेस्टरशर के लिए ऋषि पटेल और रोमन वाकर ने 34-34 रन बनाये। भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 80 रन बना लिये ।  श्रीकर भरत 31 और शुभमन गिल (38) ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। स्टंप्स के समय भरत के साथ हनुमा विहारी नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

Open in app