Legends League Cricket 2022: कप्तान सहवाग फेल, पटेल और परेरा ने खेली अहम पारी, गुजरात जाइंट्स को दूसरी जीत,यहां देखें अंक तालिका

Legends League Cricket 2022: गुजरात जाइंट्स को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मणिपाल टाइगर्स पर दो विकेट से जीत दिलाई। पार्थिव पटेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2022 11:38 AM2022-09-20T11:38:41+5:302022-09-20T11:39:32+5:30

Legends League Cricket 2022 Gujarat Giants won 2 wkts vs Manipal Tigers Captain Virender Sehwag fail 2 balls 1 run Parthiv Patel and Thisara Perera important innings | Legends League Cricket 2022: कप्तान सहवाग फेल, पटेल और परेरा ने खेली अहम पारी, गुजरात जाइंट्स को दूसरी जीत,यहां देखें अंक तालिका

जाइंट्स ने 17.2 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।

googleNewsNext
Highlightsपार्थिव पटेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।कप्तान वीरेंद्र सहवाग (एक) और तिलकरत्ने दिलशान (शून्य) के विकेट तीन गेंदों के अंदर गंवा दिए।जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस मोपोफू (2/26) ने आउट किया।

Legends League Cricket 2022: पार्थिव पटेल और तिसारा परेरा ने दबाव की परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखकर गुजरात जाइंट्स को यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मणिपाल टाइगर्स पर दो विकेट से जीत दिलाई। पार्थिव पटेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

जाइंट्स ने 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान वीरेंद्र सहवाग (एक) और तिलकरत्ने दिलशान (शून्य) के विकेट तीन गेंदों के अंदर गंवा दिए। इन दोनों को जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस मोपोफू (2/26) ने आउट किया।

पार्थिव ने ऐसे में 17 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली जबकि परेरा ने 20 गेंदों पर 22 रन बनाये जिससे जाइंट्स ने 17.2 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। मणिपाल की तरफ से मुथैया मुरलीधरन, परविंदर अवाना, हरभजन सिंह और मोपोफू ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले मणिपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 120 रन बनाये थे। उसकी तरफ से रविकांत शुक्ला ने 32 और मोहम्मद कैफ ने 24 रन का योगदान दिया। जाइंट्स के लिए दिलशान और अशोक डिंडा ने दो-दो विकेट लिए। 

Open in app