Karnataka vs Saurashtra Semi Final 2023: 249 रन, 429 गेंद, 28 चौके और 6 छक्का, भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे ये खिलाड़ी सौराष्ट्र बॉलर पर टूट पड़े

Karnataka vs Saurashtra Semi Final 2023: मयंक अग्रवाल ने इस दौरान 429 गेंद का सामना किया और 28 चौके और 6 छक्का लगाया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 9, 2023 05:35 PM2023-02-09T17:35:25+5:302023-02-09T17:58:00+5:30

Karnataka vs Saurashtra Semi Final 2023 Mayank Agarwal 249 runs 429 balls 28 fours 6 sixes Saurashtra trail 331 runs Karnataka 1st Innings 407 | Karnataka vs Saurashtra Semi Final 2023: 249 रन, 429 गेंद, 28 चौके और 6 छक्का, भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे ये खिलाड़ी सौराष्ट्र बॉलर पर टूट पड़े

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन 249 रन की पारी खेली। 

googleNewsNext
Highlightsकर्नाटक ने पहली पारी में गुरुवार को 407 रन बनाए।सौराष्ट्र की टीम 2 विकेट खोकर 76 रन बना ली है और अभी भी 331 रन पीछे है। रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन 249 रन की पारी खेली। 

Karnataka vs Saurashtra Semi Final 2023: भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवालरणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले सौराष्ट्र के गेंदबाज पर टूट पड़े। रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन 249 रन की पारी खेली। 

मयंक अग्रवाल ने इस दौरान 429 गेंद का सामना किया और 28 चौके और 6 छक्का लगाया। कर्नाटक ने पहली पारी में गुरुवार को 407 रन बनाए। जवाब में सौराष्ट्र की टीम 2 विकेट खोकर 76 रन बना ली है और अभी भी 331 रन पीछे है। सलामी बल्लेबाज अग्रवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीनिवास शरत (नाबाद 58) ने छठे विकेट के लिए 117 रन की अटूट साझेदारी करके पारी को संवारा।

कप्तान मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक की मदद से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को पहली पारी में 407 रन बनाकर सौराष्ट्र को दबाव में ला दिया । अपने कल के स्कोर 110 रन से आगे खेलते हुए अग्रवाल ने दूसरे दिन 429 गेंद में 249 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके और छह छक्के जड़े।

कर्नाटक ने कल के स्कोर पांच विकेट पर 229 रन से आगे खेलते हुए 46 . 3 ओवर में 178 रन जोड़े । विकेटकीपर श्रीनिवास शरत 66 रन बनाकर चेतन सकारिया की गेंद पर पगबाधा आउट हुए । कृष्णप्पा गौतम और विजय कुमार विशाख ज्यादा देर टिक नहीं सके । विद्वत कावेरप्पा ने 15 रन बनाये।

सौराष्ट्र के लिये सकारिया और कुशांग पटेल ने तीन तीन विकेट लिये। जवाब में सौराष्ट्र ने दो विकेट पर 76 रन बनाये थे। वह अभी भी कर्नाटक से 331 रन पीछे है जबकि तीन दिन का खेल बाकी है । विकेटकीपर हार्विक देसाई और शेल्डन जैकसन 27 . 27 रन बनाकर खेल रहे थे। स्नेल पटेल और विश्वराज जडेजा अपना विकेट कावेरप्पा को गंवा बैठे।

Open in app