इंग्लैंड के वनडे और टी20 टीम के कप्तान बनाए गए जोस बटलर, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले हुआ ऐलान

जोस बटलर को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। ईसीबी की ओर से इसकी घोषणा गुरुवार को कर दी गई। बटलर पिछले 10 साल से ज्यादा समय से इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम से जुड़े हुए हैं।

By विनीत कुमार | Published: June 30, 2022 09:40 PM2022-06-30T21:40:32+5:302022-06-30T21:43:19+5:30

Jos Buttler appointed as England captain in ODI and T20I formats | इंग्लैंड के वनडे और टी20 टीम के कप्तान बनाए गए जोस बटलर, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले हुआ ऐलान

इंग्लैंड के वनडे और टी20 टीम के कप्तान बनाए गए जोस बटलर (फोटो- ईसीबी)

googleNewsNext
Highlightsजोस बटलर को इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाने का हुआ ऐलान।बटलर एक दशक से अधिक समय से इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीमों का हिस्सा रहे हैं। बतौर नियमित कप्तान भारत के खिलाफ सबसे पहले खेलेंगे टी20 और वनडे सीरीज।

लंदन: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बल्लेबाज जोस बटलर को सीमित ओवरों के प्रारूप के लिए इंग्लैंड की पुरुष टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। वह इयोन मोर्गन का स्थान लेंगे, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ईसीबी के अंतरिम अध्यक्ष, मार्टिन डार्लो और अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्लेयर कॉनर ने बुधवार शाम को इंग्लैंड मेंस क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की (Rob Key) की सिफारिश के बाद नियुक्ति को मंजूरी दी।

बटलर एक दशक से अधिक समय से इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीमों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2011 में अपना पहला T2OI मैच खेला था और एक साल बाद अपना वनडे डेब्यू भी किया। विकेटकीपर के साथ-साथ शानदार बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले बटलर 2015 से उप-कप्तान रहे है। साथ ही इससे पहले 14 बार (नौ वनडे और पांच टी20) टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। 

बटलर ने एकदिवसीय मैचों में 151 बार इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 41.20 की औसत से 4,120 रन बनाए हैं। इसमें 10 शतक शामिल हैं। वहीं, 88 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 34.51 की औसत से 2,140 रन बनाए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे और टी20 सीरीज

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार से टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है। ये पिछले साल अधूरे रह गए टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले जाने हैं।

ऐसे में बटलर बतौर नियमित कप्तान सबसे पहले भारतीय टीम के खिलाफ खेलेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मुकाबले 7, 9 और 10 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद तीन वनडे मैच 12, 14 और 17 जुलाई को केले जाने हैं। 

Open in app