अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले अय्यर 16वें भारतीय क्रिकेटर

By भाषा | Published: November 26, 2021 11:10 AM2021-11-26T11:10:48+5:302021-11-26T11:10:48+5:30

Iyer 16th Indian cricketer to score a century in his first Test | अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले अय्यर 16वें भारतीय क्रिकेटर

अपने पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले अय्यर 16वें भारतीय क्रिकेटर

googleNewsNext

कानपुर, 26 नवंबर श्रेयस अय्यर अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन यह कमाल किया । इसके साथ ही वह लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए ।

मुंबई के वर्ली इलाके के रहने वाले अय्यर ने ग्रीन पार्क स्टेडियम पर 171 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाये । उन्हें टिम साउदी ने आउट किया ।

कानपुर में पहला टेस्ट खेलकर शतक बनाने वाले वह विश्वनाथ के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं । न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में शतक जमाने वाले वह तीसरे भारतीय हैं ।

उनसे पहले अर्जन कृपाल सिंह (1955) और सुरिंदर अमरनाथ (1976) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलकर शतक जमाया था ।

पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारतीय क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app