HighlightsIPL 2025 Purple Cap: रविश्रीनिवासन साई किशोर 19 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर रहे।IPL 2025 Purple Cap: प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप के साथ-साथ 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। IPL 2025 Purple Cap: चेन्नई सुपरकिंग्स के नूर अहमद ने 24 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे।
IPL 2025 Purple Cap: गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा ने बाजी मार ली। 15 मैच में 488 रन देकर 25 विकेट अपने नाम किया है। इस दौरान 354 गेंद डाली है। जीटी के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप के साथ-साथ 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। कृष्णा ने इस सीजन में 15 मैचों में 25 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के नूर अहमद ने 24 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट 22 के साथ तीसरे, आरबीसी के जोश हेजलवुड 21 के साथ चौथे, जीटी के रविश्रीनिवासन साई किशोर 19 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर रहे।
IPL 2025 Purple Cap: पर्पल कैप विजेता
1 प्रसिद्ध कृष्णः 25
2 नूर अहमदः 24
3 ट्रेंट बोल्टः 22
4 जोश हेज़लवुडः 21
5 रविश्रीनिवासन साई किशोरः 19
6 जसप्रीत बुमराहः 18
7 अर्शदीप सिंहः 18
8 वैभव अरोड़ाः 17
9 वरुण चक्रवर्तीः 17
10 पैट कमिंसः 16
प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 विकेट लेकर पर्पल कैप बरकरार रखी। गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजी आक्रमण में अहम भूमिका निभाई। लगातार विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया है और प्रतिष्ठित खिताब के प्रबल दावेदार बने रह गए। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती भी टॉप-10 खिलाड़ी रहे।
पर्पल कैप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जो हर साल उस गेंदबाज को दिया जाता है जो एक सत्र के दौरान सबसे ज़्यादा विकेट लेता है। 13 मई, 2008 को शुरू किया गया पर्पल कैप टूर्नामेंट में गेंदबाज़ी की उत्कृष्टता का प्रतीक बन गया है।