IPL 2025 Playoffs: डीसी को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंची जीटी, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने भी किया क्वालीफाई

DC vs GT, IPL 2025: सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना दूसरा शतक दर्ज किया। जबकि गिल ने 93 रन बनाए। तीन बेहतरीन पारियां लेकिन सुदर्शन-गिल की जोड़ी ने टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई।

By रुस्तम राणा | Updated: May 18, 2025 23:32 IST2025-05-18T23:25:25+5:302025-05-18T23:32:31+5:30

IPL 2025: Gujarat Titans, Royal Challengers Bengaluru and Punjab Kings qualify for Playoffs | IPL 2025 Playoffs: डीसी को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंची जीटी, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने भी किया क्वालीफाई

IPL 2025 Playoffs: डीसी को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंची जीटी, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने भी किया क्वालीफाई

googleNewsNext
Highlightsलगातार तीन जीत के साथ टाइटंस के 12 मैच में 18 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई हैरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी समान 12 मैच में 17-17 अंक के साथ प्ले ऑफ में पहुंचीअब अंतिम प्ले ऑफ स्थान के लिए दिल्ली और चौथे स्थान पर चल रहे मुंबई इंडियन्स (14 अंक) के बीच मुकाबला है

IPL 2025 Playoffs:  गुजरात टाइटन्स ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की हार का मतलब है कि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी क्वालिफाई कर गए हैं। इस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से दो शतक लगाए गए। पहले केएल राहुल ने और इसके बाद साईं सुदर्शन ने। सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना दूसरा शतक दर्ज किया। जबकि गिल ने 93 रन बनाए। तीन बेहतरीन पारियां लेकिन सुदर्शन-गिल की जोड़ी ने टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स बिना विकेट खोए 200 या उससे अधिक रनों का पीछा करने वाली पहली टीम बन गई।

लगातार तीन जीत के साथ टाइटंस के 12 मैच में 18 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी समान 12 मैच में 17-17 अंक के साथ प्ले ऑफ में पहुंची। दिल्ली की टीम 12 मैच में 13 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है और उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल होती जा रही है। दिल्ली ने पिछले छह मैच में सिर्फ एक जीत दर्ज की है। अब अंतिम प्ले ऑफ स्थान के लिए दिल्ली और चौथे स्थान पर चल रहे मुंबई इंडियन्स (14 अंक) के बीच मुकाबला है।

राहुल ने 65 गेंद में चार छक्कों और 14 चौकों से नाबाद 112 रन की पारी खेलने के अलावा अभिषेक पोरेल (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की जिससे दिल्ली ने तीन विकेट पर 199 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब के टाइटंस ने सुदर्शन (नाबाद 108 रन, 61 गेंद, 12 चौके, चार छक्के) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 93 रन, 53 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) के बीच पहले विकेट की 205 रन की अटूट साझेदारी से 19 ओवर में बिना विकेट खोए 205 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

सुदर्शन और गिल ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 59 रन बनाकर टाइटंस को अच्छी शुरुआत दिलाई। गिल ने धीमी शुरुआत की लेकिन सुदर्शन शानदार लय में नजर आए। सुदर्शन ने अक्षर के पहले ओवर में चौके से खाता खोला जबकि गिल ने बाएं हाथ के इस स्पिनर पर छक्का जड़ा। सुदर्शन ने दूसरे ओवर में टी नटराजन पर छक्के और तीन चौके से 20 रन बटोरे और फिर अगले ओवर में अक्षर पर भी लगातार दो चौके मारे। सुदर्शन ने अक्षर पर चौके से 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। गिल ने भी अक्षर और कुलदीप यादव पर छक्के मारे।

गिल ने विपराज निगम पर छक्के के साथ 11वें ओवर में टाइटंस का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर दुष्मंता चमीरा की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। टाइटंस को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 46 रन की दरकार थी। सुदर्शन ने मुस्ताफिजुर पर दो चौके जड़े जबकि गिल ने अगले ओवर में नटराजन पर चौका और छक्का मारा। सुदर्शन ने कुलदीप पर छक्के जड़ने के बाद विपराज की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाकर टाइटंस की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत धीमी रही।

राहुल ने मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में दो चौके मारे लेकिन फाफ डु प्लेसी 10 गेंद में सिर्फ पांच रन बनाने के बाद चौथे ओवर में अरशद खान की गेंद को मिड ऑन पर सिराज के हाथों में खेल गए। चार ओवर में दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 19 रन था। राहुल ने अगले ओवर में सिराज पर दो और चौके मारे और फिर कागिसो रबादा का स्वागत दो छक्कों और एक चौके से करते हुए पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 45 रन तक पहुंचाया। पोरेल ने धीमी शुरुआत के बाद प्रसिद्ध कृष्णा पर छक्का मारा।

राहुल ने राशिद खान पर चौके के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पोरेल और राहुल ने इसके बाद रबादा पर छक्के जड़े। राहुल ने साई किशोर की गेंद पर एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। पोरेल ने इसी ओवर में सीधा छक्का भी जड़ा लेकिन अगली गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे। उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और एक चौका मारा।

किशोर ने 71 रन के स्कोर पर राहुल का अपनी ही गेंद पर कैच टपकाया और गेंद चार रन के लिए चली गई। राहुल ने अगली दो गेंद पर भी चौके मारे। अक्षर ने 16वें ओवर में किशोर पर चौके और छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। वह हालांकि अगले ओवर में प्रसिद्ध की गेंद को थर्ड मैन पर किशोर के हाथों में खेल गए। राहुल ने 19वें ओवर में प्रसिद्ध पर छक्के और चौके के साथ 60 गेंद में शतक पूरा किया।

राहुल ने अंतिम ओवर में सिराज पर लगातार दो चौके मारे जबकि ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 21) ने छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के करीब पहुंचाया। टाइटंस की ओर से अरशद (सात रन पर एक विकेट), प्रसिद्ध (40 रन पर एक विकेट) और किशोर (47 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। 

Open in app