IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होने वाले मैच में श्रीसंत ने जताई 'विराट बनाम दादा' होने की संभावना

श्रीसंत की भविष्यवाणी आरसीबी के स्टार विराट कोहली और डीसी मेंटर सौरव गणबुली के बीच अनबन के बाद आई है, जिन्होंने दो साल पहले रिश्ते में खटास आने के बाद से कभी आमने-सामने नहीं देखा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2023 06:51 PM2023-05-06T18:51:09+5:302023-05-06T18:51:09+5:30

IPL 2023: Sreesanth expecting fireworks during DC vs RCB as 'it will be Virat vs Dada' | IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होने वाले मैच में श्रीसंत ने जताई 'विराट बनाम दादा' होने की संभावना

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होने वाले मैच में श्रीसंत ने जताई 'विराट बनाम दादा' होने की संभावना

googleNewsNext
HighlightsDC vs RCB मुकाबले में श्रीसंत ने कोहली और सौरव गांगुली के बीच आमना-सामना होने की उम्मीद संभावना जताई शनिवार को कोहली और गांगुली दोनों फिर से दिल्ली के क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगेIPL 2023 में 15 अप्रैल को खेले गए दोनों टीमों के बीच मुकाबले आरसीबी ने दिल्ली को 23 रनों से मात दी थी

IPL 2023: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 50वें मैच में विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच आमना-सामना होने की उम्मीद संभावना जताई है। श्रीसंत की भविष्यवाणी आरसीबी के स्टार विराट कोहली और डीसी मेंटर सौरव गणबुली के बीच अनबन के बाद आई है, जिन्होंने दो साल पहले रिश्ते में खटास आने के बाद से कभी आमने-सामने नहीं देखा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सत्र में दोनों टीमों के बीच पहले मैच के बाद गांगुली को कोहली से हाथ मिलाने से परहेज करते देखा गया था।

दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता शनिवार को नए सिरे से होगी जब कोहली और गांगुली दोनों फिर से क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में खेला जाएगा। श्रीसंत ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, "यह मैच दिलचस्प होगा क्योंकि यह विराट बनाम दादा होगा। मैच अच्छा लग रहा है जिसमें मैदान के अंदर और बाहर उत्साह है।" उन्होंने कहा, 'विराट और सौरव के बीच जिस तरह का रिश्ता है, उसे देखते हुए इस मैच के दौरान काफी कुछ देखा जाता है और फिर इस तरह के मैच खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करते हैं।'

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 15 अप्रैल को खेले गए दोनों टीमों के बीच मुकाबले आरसीबी ने दिल्ली को 23 रनों से मात दी थी। इस मैच में कोहली ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिससे आरसीबी ने दिल्ली के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जबाव में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 151 रन ही बना सकी थी और मुकाबला 23 रनों से हार गई थी। 

DC vs RCB के मुकाबले के लिए संभावित टीम

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिच मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हाकिम खान, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, इशांत शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर/सुयाश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

Open in app