IPL 2023: मुंबई इंडियंस को झटका, जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से हुए बाहर, हो सकती है बैक सर्जरी

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है और बुमराह की चोट ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की बॉलिंग लाइन अप कमजोर होगी। 

By रुस्तम राणा | Published: February 28, 2023 07:03 PM2023-02-28T19:03:32+5:302023-02-28T19:03:32+5:30

IPL 2023: Shock to Mumbai Indians, Jasprit Bumrah out of IPL 2023, may have back surgery | IPL 2023: मुंबई इंडियंस को झटका, जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से हुए बाहर, हो सकती है बैक सर्जरी

IPL 2023: मुंबई इंडियंस को झटका, जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 से हुए बाहर, हो सकती है बैक सर्जरी

googleNewsNext
Highlightsजसप्रीत बुमराह बैक इंजरी की शिकायत के बाद वह आईपीएल से बाहर हुए हैंमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जल्द ही इसकी सर्जरी कर सकते हैंबुमराह के बाहर होने से रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की बॉलिंग लाइन अप होगी प्रभावित

IPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराहआईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। बैक इंजरी की शिकायत के बाद वह आईपीएल से बाहर हुए हैं। वे जल्द ही इसकी सर्जरी कर सकते हैं। तेज गेंदबाज पीठ की समस्या के कारण पिछले साल सितंबर से खेल से बाहर है। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है और बुमराह की चोट ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की बॉलिंग लाइन अप कमजोर होगी। 

वहीं बुमराह के लिए यह निराशाजनक है, जिन्होंने अगस्त में पीठ की चोट से पीड़ित होने के बाद से एक से अधिक बार वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता मिली। इस चोट ने उन्हें एशिया कप से बाहर कर दिया था। वे पिछले साल सितंबर में हुए टी20 विश्व कप टीम में भी शामिल नहीं हो सके। यहां तक कि उन्होंने 23 और 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैच भी नहीं खेले। वहीं, भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय है। ऐसे में बुमराह 7 जून से ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे।

तीन दिन बाद, बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20ई नहीं खेला और यह पता चला कि उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था, जिसमें उनकी पीठ में तनाव संबंधी चोट का पता चला था। उन्हें एनसीए ले जाया गया और वहां स्कैन से पुष्टि हुई कि चोट गंभीर थी। इसने उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया, जिसमें भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। बुमराह पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से चोट के कारण बाहर हो गए थे। 

बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में बीसीसीआई का मेडिकल स्टाफ बुमराह के मामले को लेकर गंभीर है और उनकी हर तरह से मदद की जा रही है। साथ ही पूरा इलाज भी किया जा रहा है। ऐसे में एनसीए स्टाफ ने ही बुमराह से उनकी पीठ के निचले हिस्से में सर्जरी करना का सुझाव दिया। 

Open in app