IPL 2023 LSG: कप्तानी मामले में सभी से सिखना चाहता हूं, क्रुणाल ने कहा- किसी की नकल नहीं करना चाहता, चोटिल उनादकट की जगह ये खिलाड़ी शामिल

IPL 2023 LSG: भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने नियमित कप्तान लोकेश राहुल के चोटिल होने के बाद टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी दी गयी है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2023 06:25 PM2023-05-18T18:25:57+5:302023-05-18T18:27:15+5:30

IPL 2023 LSG Krunal Pandya said Want learn everyone captaincy does not want copy anyone Mumbai's young all-rounder Suryansh Shedge replacement Jaydev Unadkat | IPL 2023 LSG: कप्तानी मामले में सभी से सिखना चाहता हूं, क्रुणाल ने कहा- किसी की नकल नहीं करना चाहता, चोटिल उनादकट की जगह ये खिलाड़ी शामिल

चुनौती को स्वीकार किया और इस पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूं।

googleNewsNext
Highlightsचुनौती को स्वीकार किया और इस पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूं।लखनऊ सुपर जायंट्स ने बृहस्पतिवार को सूर्यांश शेडगे को चोटिल जयदेव उनादकट की जगह टीम में शामिल किया।मुंबई की 17 सदस्यीय रणजी टीम में थे और आठ मैचों में 184 रन बनाने के साथ 12 विकेट भी लिये।

IPL 2023 LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आखिरी चरण के अहम मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व कर रहे क्रुणाल पांड्या ने कहा कि वह कप्तानी के मामले में सभी से सिखना चाहते है लेकिन किसी की ‘नकल’ नहीं करते है।

भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने नियमित कप्तान लोकेश राहुल के चोटिल होने के बाद टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी दी गयी है। क्रुणाल पांड्या ने कहा, ‘‘ केएल (लोकेश राहुल) का टीम से बाहर होना काफी निराशाजनक रहा। मैंने चुनौती को स्वीकार किया और इस पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि मैं टीम का उपकप्तान था और मुझ में कोई बदलाव (कप्तानी के दौरान) नहीं आया है। मैंने हमेशा से क्रिकेट वैसे ही खेला है जैसा कि मैं चाहता था। मैंने कप्तानी को भी उसी तरह लिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं किसी की नकल नहीं करना चाहता। हां, यह जरूर है कि मैं हर किसी से अच्छी चीजें सीखने की कोशिश करता हूं। मैं अपने तरीके से चीजों को करना चाहता हूं।’

लखनऊ सुपर जायंट्स को शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है। प्लेऑफ में जगह के अगर-मगर के फेर से बचने के लिए जीत दर्ज करनी होगी। बड़ौदा की कप्तानी कर चुके क्रुणाल पांड्या ने कहा, ‘अगर मैं अपने तरीके से काम करता हूं तो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना अधिक होती है। मेहनत और निश्चित तरीके से क्रिकेट खेला है और यही बात मैं इस टीम की कप्तानी करते समय भी लागू होती है।’’

चोटिल उनादकट की जगह सूर्यांश शेडगे लखनऊ टीम में

मुंबई के युवा हरफनमौला सूर्यांश शेडगे को चोटिल जयदेव उनादकट की जगह आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में शामिल किया गया है । उनादकट बायें कंधे में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं । उन्हें दो सप्ताह पहले अभ्यास के दौरान चोट लगी थी।

लखनऊ टीम ने एक बयान में कहा ,‘लखनऊ सुपर जायंट्स ने बृहस्पतिवार को सूर्यांश शेडगे को चोटिल जयदेव उनादकट की जगह टीम में शामिल किया।’ उन्हें 20 लाख रुपये में लिया गया है। बीस वर्ष के शेडगे पिछले सत्र में मुंबई की 17 सदस्यीय रणजी टीम में थे और आठ मैचों में 184 रन बनाने के साथ 12 विकेट भी लिये। लखनऊ इस समय 13 मैचों में 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

Open in app