GT vs MI Qualifier 2: सीएसके के खिलाफ फाइनल खेलेगी गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराया

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के सामने 234 रनों का विशाल रखा था, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.2 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 62 रन से हार गई।  

By रुस्तम राणा | Published: May 27, 2023 12:01 AM2023-05-27T00:01:11+5:302023-05-27T00:16:51+5:30

ipl 2023 GT vs MI Qualifier 2 GT won the match by 62 runs | GT vs MI Qualifier 2: सीएसके के खिलाफ फाइनल खेलेगी गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराया

GT vs MI Qualifier 2: सीएसके के खिलाफ फाइनल खेलेगी गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराया

googleNewsNext
Highlightsगिल ने 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्के जड़ते हुए 129 रनों की पारी खेलीवहीं मोहित शर्मा ने 2.2 ओवर में 5 विकेट लेकर गेंदबाजी में कमाल दिखायाजीटी 28 मई को अहमदाबाद के इसी मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेलेगी

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस  ने मुंबई इंडियंस 62 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। जीटी अब 28 मई को अहमदाबाद के इसी मैदान में निर्णायक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भिड़ेगी। पांड्या के नेतृत्व में जीटी बैक-टू-बैक आईपीएल के फाइनल मुकाबले में पहुंची है। 

गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो बल्लेबाजी में शतकवीर शुभमन गिल रहे। गिल ने 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्के जड़ते हुए 129 रनों की पारी खेली। वहीं मोहित शर्मा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। उन्होंने 2.2 ओवक में 10 रन देकर 5 विकेट लिए और एमआई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का काम किया। उनके अलावा राशिद खान और शमी ने 2-2 विकेट झटके। जबकि एक विकेट जोशुआ लिटिल के नाम रहा। 

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने गिल की शतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस के सामने 234 रनों का विशाल रखा था, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.2 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 62 रन से हार गई।  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस शुरूआत खराब रही। ईशान किशन की जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में आए नेहाल वढेरा (4) को पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने आउट कर दिया। इस समय टीम का स्कोर केवल 5 रन था। इसके बाद तीसरे ओवर में शमी ने कप्तान रोहित शर्मा को कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 14 गेंदों में 43 रन बनाए। जबकि ग्रीन ने 20 गेंदों में 30 रन जोड़े। शेष बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया।  

गुजरात टाइंटस की बल्लेबाजी की बात करें तो गिल के अलावा साईं सुदर्शन ने 43 रन की पारी खेली। जबकि पांड्या ने 13 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला और आकाश ने एक-एक विकेट लिया। इस मुकाबले में एमआई ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था। 

Open in app