IPL 2023: आईपीएल में ये खिलाड़ी कर रहा धमाका, 13 मैच और 575 रन, रूट ने कहा-जल्दी ही आप उसे भारत के लिए खेलते देखेंगे

IPL 2023: जो रूट ने कहा कि लगातार सीखता जा रहा है और उसका रवैया भी अच्छा है। वह दूसरे खिलाड़ियों से सीखता है। इस समय उसके खेल में कोई कमजोरी नहीं दिख रही

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2023 03:07 PM2023-05-17T15:07:48+5:302023-05-17T15:09:21+5:30

IPL 2023 England Joe Root believes young opener Yashasvi Jaiswal very talented will soon playing for India 13 matches scored 575 four half-centuries one century | IPL 2023: आईपीएल में ये खिलाड़ी कर रहा धमाका, 13 मैच और 575 रन, रूट ने कहा-जल्दी ही आप उसे भारत के लिए खेलते देखेंगे

आईपीएल का अनुभव भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्व कप में काम आयेगा।

googleNewsNext
Highlights13 मैचों में 47.91 की औसत से 575 रन बनाये हैं जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है।स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को बखूबी खेला है और उसका आत्मविश्वास तो दिख ही रहा है।आईपीएल का अनुभव भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्व कप में काम आयेगा।

IPL 2023: इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जो रूट का मानना है कि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बेहद प्रतिभाशाली है और जल्दी ही भारत के लिये खेलेगा। आईपीएल के इस सत्र में यशस्वी ने 13 मैचों में 47.91 की औसत से 575 रन बनाये हैं जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

रूट ने कहा ,‘जल्दी ही आप उसे भारत के लिए खेलते देखेंगे। उसके बारे में सबसे प्रभावी बात यह है कि वह रनों का भूखा है और उसे अपनी क्षमता पर भरोसा है।’ उन्होंने कहा ,‘वह लगातार सीखता जा रहा है और उसका रवैया भी अच्छा है। वह दूसरे खिलाड़ियों से सीखता है। इस समय उसके खेल में कोई कमजोरी नहीं दिख रही।

उसने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को बखूबी खेला है और उसका आत्मविश्वास तो दिख ही रहा है।’ रूट ने यह भी कहा कि आईपीएल का अनुभव भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्व कप में काम आयेगा। उन्होंने कहा ,‘इन हालात में खेलने का अनुभव काफी काम आयेगा।

अलग अलग पिचों पर खेलकर पता चल रहा है कि यहां कैसे खेलना है और यह अनुभव साल के आखिर में जब हम यहां होंगे तब काफी उपयोगी साबित होगा।’ पहली बार आईपीएल खेल रहे रूट ने कहा कि इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम को समझने में अभी दो तीन साल लगेंगे।

उन्होंने कहा ,‘यह समझने में समय लगेगा कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है और इसका क्या असर हो रहा है। इससे हरफनमौलाओं की उपयोगिता कम होगा या बढे़गी। लेकिन यह तो तय है कि इसने आईपीएल को और प्रतिस्पर्धी बनाया है।’
 

Open in app