IPL: भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 5 साल में पांच अरब डॉलर की कमाई, दो नई टीम, कई बड़े नाम दौड़ में, मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ने दिखाई रुचि

IPL:  मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर फैमिली ने भी आईपीएल टीम नीलामी दस्तावेज लिया है। आईपीएल के प्रसारण अधिकार 2018 से 2022 के चक्र के लिये स्टार इंडिया के पास है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 21, 2021 04:46 PM2021-10-21T16:46:05+5:302021-10-21T16:47:04+5:30

IPL 2023-27 BCCI could earn USD 5 billion broadcasting rights only Two new teams Manchester United owner interest | IPL: भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 5 साल में पांच अरब डॉलर की कमाई, दो नई टीम, कई बड़े नाम दौड़ में, मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ने दिखाई रुचि

पिछली बार एक ही को सारे अधिकार दिये गए थे।

googleNewsNext
Highlights2022 से आईपीएल में दस टीमें होंगी और 74 मैच हो जायेंगे जिससे इसका वैल्यूएशन भी बढ़ेगा। नयी टीमों के आने से 7000 से 10000 करोड़ रुपये आयेंगे और प्रसारण अधिकार भी बढ़ जायेंगे। आईपीएल के प्रसारण अधिकार चार से पांच अरब डॉलर तक के होने की संभावना है।

IPLभारतीय क्रिकेट बोर्ड को अगले पांच साल के चक्र (2023- 2027) में आईपीएल के प्रसारण (टीवी और डिजिटल) अधिकारों से पांच अरब डॉलर की कमाई हो सकती है जबकि दो नयी टीमों के आने से बोली लगाने की प्रक्रिया में कई बड़े नाम दौड़ में हैं।

आईपीएल के प्रसारण अधिकार 2018 से 2022 के चक्र के लिये स्टार इंडिया के पास है। इसका उस समय ‘वैल्यूएशन’ करीब ढाई अरब डॉलर था लेकिन अगले चक्र में यह रकम दुगुनी (करीब 36000 करोड़ रुपये) होने की उम्मीद है । बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया ,‘‘ अमेरिका स्थित एक कंपनी ने कुछ समय पहले आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिये बोली लगाने में दिलचस्पी जताई थी। 2022 से आईपीएल में दस टीमें होंगी और 74 मैच हो जायेंगे जिससे इसका वैल्यूएशन भी बढ़ेगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ दो नयी टीमों के आने से 7000 से 10000 करोड़ रुपये आयेंगे और प्रसारण अधिकार भी बढ़ जायेंगे। अगले चक्र में आईपीएल के प्रसारण अधिकार चार से पांच अरब डॉलर तक के होने की संभावना है ।’’ किसी भी विदेशी कंपनी को आईपीएल मीडिया प्रसारण अधिकार तभी मिलेंगे जब उसकी भारतीय शाखा हो।

पिछली बार टीवी और डिजिटल मीडिया अधिकार स्टार इंडिया ने सोनी को हराकर खरीदे थे। बीसीसीआई आम तौर पर टीवी, डिजिटल (स्ट्रीमिंग), रेडियो और सोशल मीडिया अधिकारों का वर्गीकरण करता है लेकिन पिछली बार एक ही को सारे अधिकार दिये गए थे।

कंपनियां अलग भी बोली लगा सकती है लेकिन अगर किसी एक बोली का वैल्यूएशन बाकी सब बोलियों को मिलाकर बनने वाली रकम से अधिक हुआ तो उसे ही अधिकार दिये जायेंगे। बोर्ड 25 अक्टूबर को दुबई में टेंडर आमंत्रित करने की घोषणा करेगा। उसी दिन दो नयी आईपीएल टीमों की भी घोषणा की जायेगी। मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर फैमिली ने भी आईपीएल टीम नीलामी दस्तावेज लिया है। 

Open in app