IPL 2022: यॉर्कर बादशाह की आईपीएल में वापसी, 122 मैच और 170 विकेट, इस टीम में युवा खिलाड़ियों को निखारेंगे

IPL 2022: डेढ़ दशक से अधिक समय तक बल्लेबाजों के बीच अपनी सटीक यॉर्कर से दहशत पैदा करने वाले श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा नई पारी शुरू कर रहे हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 12, 2022 01:54 PM2022-03-12T13:54:05+5:302022-03-12T13:55:10+5:30

IPL 2022 yorker king lasith malinga 122 matches and 170 wickets mumbai indians no rajasthan royals fast bowling coach young players  | IPL 2022: यॉर्कर बादशाह की आईपीएल में वापसी, 122 मैच और 170 विकेट, इस टीम में युवा खिलाड़ियों को निखारेंगे

आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले 38 वर्षीय मलिंगा ने इस टी20 लीग में 122 मैचों में 170 विकेट लिये।

googleNewsNext
Highlights340 मैचों में 546 विकेट लेने वाले मलिंगा रॉयल्स के तेज गेंदबाजों के साथ काम करेंगे।आईपीएल में वापसी करना शानदार अहसास है।राजस्थान रॉयल्स में शामिल होना सम्मानजनक है।

IPL 2022: श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिये राजस्थान रॉयल्स का तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

राजस्थान रॉयल्स ने इसके अलावा पैडी अप्टन के भी टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने की घोषणा की। श्रीलंका की तरफ से तीनों प्रारूप में 340 मैचों में 546 विकेट लेने वाले मलिंगा रॉयल्स के तेज गेंदबाजों के साथ काम करेंगे। मलिंगा ने कहा, ‘‘आईपीएल में वापसी करना शानदार अहसास है और राजस्थान रॉयल्स में शामिल होना सम्मानजनक है।’’

आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले 38 वर्षीय मलिंगा ने इस टी20 लीग में 122 मैचों में 170 विकेट लिये। पिछले साल की तरह श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा रॉयल्स के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। सत्र से इतर वह रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक बने रहेंगे।

सीमित ओवरों के क्रिकेट के दिग्गज और टी20 प्रारूप के महानतम गेंदबाजों में से एक 38 साल के मलिंगा 2014 में टी20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के कप्तान रहे। मलिंगा ने श्रीलंका की ओर से आखिरी टी20 मुकाबला मार्च 2020 में पाल्लेकल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

श्रीलंका के लिए सभी प्रारूपों में मिलाकर 546 विकेट चटकाने वाले मलिंगा ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मलिंगा ने 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट चटकाए जो इस लुभावनी टी20 लीग में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट रहा।

मलिंगा ने 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट, 226 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 338 विकेट और 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट चटकाए। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। मुंबई इंडियन्स के लिए सभी मैच खेले।

Open in app