IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पंजाब के कप्तान टीम से बाहर, देखें प्लेइंग इलेवन 

IPL 2022: पंजाब के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन रन जुटाने लगे हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में 70 रन जुटाये। मयंक अग्रवाल को एक बार टीम को मजबूत शुरुआत करानी होगी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 17, 2022 03:05 PM2022-04-17T15:05:13+5:302022-04-17T15:29:54+5:30

IPL 2022 Sunrisers Hyderabad won toss and opted field Kane Williamson shikhar dhawan | IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पंजाब के कप्तान टीम से बाहर, देखें प्लेइंग इलेवन 

सनराइजर्स हैदराबाद निश्चित रूप से जानती है कि शिखर की अगुआई वाली टीम को हराना मुश्किल होगा जो पांचवें स्थान पर काबिज है।

googleNewsNext
Highlights जगदीश सुचित ने कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।भुवनेश्वर ने अहम विकेट चटकाकर योगदान दिया है।दोनों टीम 3-3 मैच जीत चुकी है।

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स में भिड़ंत हो रही है। दोनों टीम 3-3 मैच जीत चुकी है। चौथी जीत पर दोनों की निगाहें हैं। 

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रविवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पंजाब के नियमित कप्तान मयंक अग्रवाल चोटिल है और उनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन टीम की अगुवाई कर रहे है। मयंक की जगह टीम में प्रभसिमरन सिंह को शामिल किया गया है। हैदराबाद ने एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

शानदार तरीके से वापसी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अपनी तीन मैचों की जीत की लय बरकरार रखने की होगी। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना अभियान दो मैच में हार के साथ शुरू किया था, लेकिन टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार तीन जीत के साथ वापसी की।

वह अपने प्रदर्शन में सुधार बरकरार रखना चाहेगी। पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस पर मनोबल बढ़ाने वाली 12 रन की जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद निश्चित रूप से जानती है कि शिखर की अगुआई वाली टीम को हराना मुश्किल होगा जो पांचवें स्थान पर काबिज है। सनराइजर्स की सभी तीन जीत लक्ष्य का पीछा करते हुए आयी है और हर बार उन्हें एक नया नायक मिला।

टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन।

पंजाब किंग्स:शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

Open in app