IPL 2022 Mega Auction: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के कप्तान का सपना तोड़ा, नही खेलेंगे आईपीएल, एंट्री को लेकर दिया बड़ा बयान

IPL 2022 Mega Auction: आगामी सत्र से पहले आईपीएल की बड़ी नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 17, 2022 02:36 PM2022-01-17T14:36:00+5:302022-01-17T14:37:04+5:30

IPL 2022 Mega Auction England captain Joe Root will not play IPL big statement regarding entry | IPL 2022 Mega Auction: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के कप्तान का सपना तोड़ा, नही खेलेंगे आईपीएल, एंट्री को लेकर दिया बड़ा बयान

रूट ने 2018 की नीलामी में नहीं बिकने के बाद से आईपीएल का कोई सत्र नहीं खेला है।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने में दिक्कत हो। 31 वर्षीय बल्लेबाज रूट ने कभी आईपीएल नहीं खेला है।ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने आईपीएल में वापसी कर सकते हैं।

IPL 2022 Mega Auction: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने आईपीएल की मेगा नीलामी में शामिल होने की बजाय खराब फॉर्म से जूझ रही अपनी टेस्ट टीम के प्रदर्शन में सुधार में सारी ऊर्जा झोंकने का फैसला किया है। रूट ने 2018 की नीलामी में नहीं बिकने के बाद से आईपीएल का कोई सत्र नहीं खेला है।

पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि वह मेगा नीलामी में शामिल होने की सोच रहे हैं ।उन्होंने यह भी कहा था कि वह आईपीएल तभी खेलेंगे जब इसका असर उनके टेस्ट कैरियर पर नहीं हो। एशेज सीरीज के पांचवें मैच में हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा ,‘‘ इस टीम में काफी सुधार की जरूरत है। इसके लिये मेरी सारी ऊर्जा चाहिये।

मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है और उसके लिये मैं सब कुछ छोड़ सकता हूं।’’ उन्होंने इसकी पुष्टि की कि आईपीएल नीलामी में शामिल होने का प्रस्ताव उन्होंने ठुकरा दिया है। आईपीएल में इस सत्र से दस टीमें होंगी और मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी।

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने खुलासा किया था कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में चार साल पहले किसी टीम का साथ नहीं मिलने के बाद इस लुभावनी लीग की  नीलामी में एक बार फिर शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। मौजूदा दौर में खेल के महान खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले रूट के लिए 2018 में आईपीएल की नीलामी में किसी भी टीम ने बोली नहीं लगायी थी।

Open in app