IPL 2022: आठ मैच गंवाने के बाद पहली जीत, मुंबई इंडियंस के आक्रामक बल्लेबाज बोले-तब तक ऐसा लगा ही नहीं...

IPL 2022: छह आईपीएल मुकाबलों में 106 रन बनाने वाले टिम डेविड ने कहा, ‘‘उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना अच्छा अनुभव रहा और उम्मीद करता हूं कि यह जारी रहेगा।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 16, 2022 06:07 PM2022-05-16T18:07:26+5:302022-05-16T18:08:48+5:30

IPL 2022 losing eight matches first win Mumbai Indians batsman Tim David said till then it did not seem like | IPL 2022: आठ मैच गंवाने के बाद पहली जीत, मुंबई इंडियंस के आक्रामक बल्लेबाज बोले-तब तक ऐसा लगा ही नहीं...

हमने अपने पिछले चार में से तीन मैच जीते हैं और टीम काफी अच्छा महसूस कर रही है।

googleNewsNext
Highlightsमुंबई इंडियंस की टीम 10 टीम की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है।टिम डेविड ने अब तक मुंबई की तीनों जीत में बल्ले से योगदान दिया है।पहली जीत दर्ज नहीं की तब तक ऐसा लगा ही नहीं कि हमारे लिए सत्र शुरू हो गया है।

IPL 2022: मुंबई इंडियंस के आक्रामक बल्लेबाज टिम डेविड ने सोमवार को कहा कि उन्हें लगा कि उनका सत्र इंडियन प्रीमियर लीग में पहली जीत दर्ज करने के बाद ही शुरू हुआ। मुंबई ने लगातार आठ मैच गंवाने के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की थी।

मुंबई इंडियंस की टीम 10 टीम की अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है लेकिन डेविड ने अब तक मुंबई की तीनों जीत में बल्ले से योगदान दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुंबई के अगले मैच की पूर्व संध्या पर डेविड ने कहा, ‘‘जब तक हमने पहली जीत दर्ज नहीं की तब तक ऐसा लगा ही नहीं कि हमारे लिए सत्र शुरू हो गया है।

इसके बाद से हमने काफी अच्छा क्रिकेट खेला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने पिछले चार में से तीन मैच जीते हैं और टीम काफी अच्छा महसूस कर रही है।’’ डेविड ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को समझने से मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘‘बेशक रोहित ने काफी क्रिकेट खेला है इसलिए उसके अनुभव से फायदा उठाने का प्रयास करना था, धैर्य रखना, भारतीय हालात में कौन सी चीजें काम करती हैं उन्हें समझना और एक टीम के रूप में हम कैसे खेलना चाहते हैं।’’

छह आईपीएल मुकाबलों में 106 रन बनाने वाले डेविड ने कहा, ‘‘उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना अच्छा अनुभव रहा और उम्मीद करता हूं कि यह जारी रहेगा।’’ आस्ट्रेलियाई मूल के सिंगापुर के खिलाड़ी डेविड को छक्के जड़ने में महारत हासिल हैं और उन्होंने कहा कि अपने इस कौशल को निखारने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। 

Open in app