IPL 2022: कोविड को लेकर संदेह बना हुआ था, कप्तान ऋषभ पंत बोले-हम थोड़े नर्वस थे, मैच रद्द हो सकता था, ऐसे खिलाड़ियों में भरा जोश...

IPL 2022 DC vs PBKS: पंजाब किंग्स को 115 रन के स्कोर पर समेटने में सफल रही। साथ ही उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 60) और पृथ्वी साव के प्रदर्शन की भी तारीफ की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 21, 2022 03:12 PM2022-04-21T15:12:47+5:302022-04-21T15:14:08+5:30

IPL 2022 DC vs PBKS Delhi Capitals captain Rishabh Pant win covid doubt little nervous could have been canceled see video | IPL 2022: कोविड को लेकर संदेह बना हुआ था, कप्तान ऋषभ पंत बोले-हम थोड़े नर्वस थे, मैच रद्द हो सकता था, ऐसे खिलाड़ियों में भरा जोश...

हमने बतौर टीम बात की और पूरा ध्यान मैच पर लगाया।

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली टीम ने 10.3 ओवर में नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की। टिम सिफर्ट को सुबह हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था।हम थोड़े नर्वस भी थे क्योंकि बात चल रही थी कि इसे रद्द भी किया जा सकता है।

IPL 2022 DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को यहां पंजाब किंग्स पर जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच शुरू होने से पहले कोविड-19 मामला सामने आने से काफी अनिश्चितता बनी हुई थी कि यह खेला जायेगा या नहीं।

पंत ने अपने तीनों स्पिनरों के प्रदर्शन की प्रशंसा की जिनकी बदौलत टीम पंजाब किंग्स को 115 रन के स्कोर पर समेटने में सफल रही। साथ ही उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 60) और पृथ्वी साव के प्रदर्शन की भी तारीफ की जिनकी मदद से टीम ने 10.3 ओवर में नौ विकेट की आसान जीत दर्ज की।

दिल्ली कैपिटल्स के टिम सिफर्ट को सुबह हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था जिसके कारण मैच के आयोजन पर संदेह बन गया था। पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘कोविड को लेकर काफी संदेह बना हुआ था। खिलाड़ी भी संदेह में थे। हम थोड़े नर्वस भी थे क्योंकि बात चल रही थी कि इसे रद्द भी किया जा सकता है।

लेकिन हमने बतौर टीम बात की और पूरा ध्यान मैच पर लगाया। ’’ वार्नर के अर्धशतक और साव (41) के साथ पहले विकेट के लिये 83 की साझेदारी से टीम ने आसानी से यह छोटा सा लक्ष्य हासिल कर लिया। उन्होंने वार्नर और साव के बारे में कहा, ‘‘ज्यादातर मैं उन्हें खुलकर खेलने देता हूं क्योंकि वे अपनी भूमिकायें जानते हैं। ’’

पंत ने गेंदबाजों के बारे में कहा, ‘‘पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और हमारे तीनों स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की। ’’ मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव रहे जिन्होंने 24 रन देकर दो विकेट चटकाये। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार अक्षर पटेल (10 रन देकर दो विकेट) के साथ साझा करना चाहिए जिन्होंने मध्य के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट झटके। ’’

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपनी खराब बल्लेबाजी और खराब गेंदबाजी पर हार का ठीकरा फोड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने न तो अच्छी गेंदबाजी की और न ही अच्छी बल्लेबाजी। हमें इस प्रदर्शन को भूलना होगा। हमने शुरू में काफी विकेट गंवा दिये लेकिन इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगा। 180 रन का स्कोर ठीक होता लेकिन हम वहां तक नहीं पहुंच सके। ’’

Open in app