IPL 2021 Players Auction: पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को खरीदा, ऐसा था प्रीति जिंटा का रिएक्शन

किंग्स पंजाब ने तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरूख खान के लिए 5.25 करोड़ रुपये अदा किए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 18, 2021 06:40 PM2021-02-18T18:40:00+5:302021-02-18T19:16:17+5:30

IPL 2021 Players Auction: punjab kings team co owner preeti zinta reaction after buying shahrukh khan | IPL 2021 Players Auction: पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को खरीदा, ऐसा था प्रीति जिंटा का रिएक्शन

शाहरुख खान को खरीदने के बाद खुशी जताती प्रीति जिंटा।

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई में आईपीएल 14 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी।पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा। शाहरुख खान को टीम से जोड़ने पर काफी खुश नजर आईं प्रीति जिंटा।

IPL 2021 Players Auction: आईपीएल 14 के लिए चेन्नई में लगाई गई खिलाड़ियों की बोली में तमिलनाडु के अनकैप्ड क्रिकेटर शाहरुख खान ने अपना जलवा बिखेर दिया। इस दौरान पंजाब किंग्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए 5.25 करोड़ रुपये खर्च दिए।

शाहरुख खान ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन

शाहरुख खान ने 2020 में मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। इसके बाद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सत्र में शाहरुख ने चार मैचों में 220 के स्ट्राइक के साथ बल्लेबाजी की।

शाहरुख खान का ऐसा रहा प्रदर्शन

शाहरुख खान के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए पांच मैचों में 33 के औसत से 231 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिस्ट ए के क्रिकेट में 20 मैच खेलते हुए 35 के औसत से 286 रन बनाए हैं।

प्रीति जिंटा ने जताई खुशी, वीडियो हुआ वायरल

पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा इस खिलाड़ी को अपनी टीम में जोड़ने पर काफी खुश नजर आईं। जैसे ही शाहरुख को खरीदने के लिए बोली समाप्त हुई, तो प्रीति जिंटा ने साथियों के साथ अपनी खुशी का इजहार भी किया।

पंजाब ने आईपीएल 14 से पहले बदला नाम

किंग्स पंजाब सर्वाधिक 53.20 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ नीलामी में उतरी थी। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन से पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपना नाम बदला है। अब यह टीम 'पंजाब किंग्स' के नाम से जानी जाएगी।

Open in app