IPL 2021: एमएस धोनी ने रचा इतिहास, आईपीएल के इतिहास में 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले प्लेयर

IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए कप्तानी कर रहे हैं। धोनी की टीम ने तीन बार खिताब पर कब्जा किया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 2, 2021 09:28 PM2021-10-02T21:28:10+5:302021-10-02T21:29:22+5:30

IPL 2021 CSK vs RR ms Dhoni first captain to 200 matches in IPL virat kohli rohit sharma | IPL 2021: एमएस धोनी ने रचा इतिहास, आईपीएल के इतिहास में 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले प्लेयर

चेन्नई टीम में दीपक चाहर की जगह के एम आसिफ और ड्वेन ब्रावो की जगह सैम कुरेन खेलेंगे। 

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2021 में नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। 199 में माही ने कप्तानी की, 119 में जीत और 79 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।आईपीएल के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

IPL 2021: अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में 200 मैचों में खेलने वाले पहले कप्तान बन गए। विराट कोहली 136 मैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 

महेंद्र सिंह धोनी 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए कप्तानी कर रहे हैं। धोनी की टीम ने तीन बार खिताब पर कब्जा किया है। धोनी की कप्तानी में सीएसके की जीत का प्रतिशत 59.48 रहा है। भ्रष्टाचार के कारण सीएसके को आईपीएल से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद आईपीएल 2021 में नॉकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। 199 में माही ने कप्तानी की, 119 में जीत और 79 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

रॉयल्स टीम में कई बदलाव करते हुए महिपाल लोमरोर, लियाम लिविंगस्टोन, रियान पराग, कार्तिक त्यागी और क्रिस मौरिस की जगह शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, आकाश सिंह, डेविड मिलर और मयंक मार्कण्डेय को उतारा गया । चेन्नई टीम में दीपक चाहर की जगह के एम आसिफ और ड्वेन ब्रावो की जगह सैम कुरेन खेलेंगे। 

Open in app