IPL 2020: दिल्ली की टीम पर मोहित शर्मा का बयान, 'नतीजों को अलग रख दें, तो हमारी टीम हमेशा बहुत अच्छी रही है'

Mohit Sharma: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने कहा है कि अगर नतीजों को अलग रख दें तो उनकी टीम हमेशा से बहुत अच्छी रही है और इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 10, 2020 09:27 AM2020-09-10T09:27:54+5:302020-09-10T09:28:31+5:30

IPL 2020: The Delhi team has always been very good: Delhi Capitals pacer Mohit Sharma | IPL 2020: दिल्ली की टीम पर मोहित शर्मा का बयान, 'नतीजों को अलग रख दें, तो हमारी टीम हमेशा बहुत अच्छी रही है'

मोहित शर्मा ने कहा कि दिल्ली की टीम ने आईपीएल में हमेशा से अच्छा प्रदर्शन किाय है (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली कैपिटल्स की टीम की नजरें अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने पर होंगीदिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम हमेशा से अच्छी रही है

दिल्ली कैपिटल्स उन टीमों में शुमार है जिसे अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश है। दिल्ली का आईपीएल में प्रदर्शन अक्सर निराशाजनक ही रहा है। लेकिन पिछले सीजन में ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और संदीप लामिछाने जैसे युवाओं ने श्रेयर अय्यर की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन किया। दिल्ली की टीम प्लेऑफ तक पहुंची जहां उसे चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना करना पड़ा।

इस बार उन्होंने आर अश्विन और अजिंक्य रहाणे को अपने साथ जोड़ा है और शिखर धवन भी टीम से जुड़े हैं। इसके अलावा पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में फैंस को उम्मीद है कि दिल्ली की टीम इस बार अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने में सफल रहेगी।

दिल्ली कैपिटल्स के पेसर मोहित शर्मा का भी मानना है कि इस साल उनके पास एक मजबूत टीम है और परिणाम उनके पक्ष में रह सकता है।

दिल्ली हमेशा बहुत अच्छी टीम रही है: मोहित शर्मा

मोहित शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अगर हम नतीजे अलग रख दें, तो दिल्ली की टीम हमेशा बहुत अच्छी रही है। मैं दूसरी टीमों के लिए खेला हूं और दिल्ली हमेशा प्रतिस्पर्धी थी। उस समय हम हमेशा कहते थे कि आप दिल्ली को कभी हल्के में नहीं ले सकते। इस टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं और अब भी इसीलिए लोग कह रहे हैं कि दिल्ली मजबूत है क्योंकि हमने उन युवाओं को ही दो साल से मौका दिया है, वे अब सेटल हैं। परिणाम हमारे पक्ष में नहीं थे क्योंकि वांछित परिणाम पाने की प्रक्रिया बहुत लंबी है। यही वजह हो सकती है।'  

मोहित ने कहा, 'लेकिन इस समय टीम बहुत मजबूत दिख रही है और जिस तरह की प्रक्रिया जारी है, जितनी कड़ी मेहनत हम कर रहे हैं, जिस तरह (रिकी) पोंटिंग हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं या जिस तरह से रेयान हैरिस गेंदबाजों के साथ काम कर रहे हैं, मेरे ख्याल से इस सीजन में परिणाम हमारे पक्ष में रहेगा।'

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020 में अपने अभियान की शुरुआत 20 सितंबर को किंग्ल इलेवन पंजाब के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में करेगी।

Open in app