IPL 2020, KKR vs RR: राजस्थान प्लेऑफ से बाहर होने वाली तीसरी टीम, टॉप-4 की दौड़ में अब भी केकेआर

IPL 2020, KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान को जीत के लिए 192 रन का टारगेट दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 1, 2020 23:25 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोलकाता-राजस्थान के बीच खेला गया सीजन का 54वां मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने बनाए 191 रन।केकेआर ने जीता मैच, राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर।

IPL 2020, KKR vs RR: आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सीजन का 54वां मैच खेला गया, जिसमें कोलकाता ने 60 रन से जीत दर्ज की। केकेआर इस मैच में जीत हासिल कर 14 प्वाइंट्स (-0.214 नेट रन रेट) के साथ चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है। चेन्नई, पंजाब के बाद अब राजस्थान भी प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान निर्धारित ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 131 रन ही बना सकी।

शुभमन गिल-राहुल त्रिपाठी ने केकेआर को संभाला

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को दूसरी ही गेंद पर नितीश राणा (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शुभमन गिल ने राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।

हालांकि शुभमन गिल (36) के आउट होते ही विकेटों का पतझड़ लग गया और आलम ये रहा कि केकेआर के 5 विकेट 99 रन तक गिर चुके थे। इसके बाद आंद्रे रसेल (25) और कप्तान इयोन मोर्गन ने 35 बॉल में 11 बाउंड्री की मदद से नाबाद 68 रन बनाए, जिसके दम पर केकेआर ने विशाल स्कोर खड़ा किया।

राजस्थान के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप

टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान ने पहली पांच गेंदों में 19 रन बनाकर तेजतर्रार शुरुआत की। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा (6) कैच आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और राजस्थान ने अपने 5 विकेट महज 37 रन पर गंवा दिए।

पैट कमिंस का 'चौका', हार के साथ राजस्थान प्लेऑफ से बाहर

इसके बाद जोस बटलर ने राहुल तेवतिया के साथ छठे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। बटलर 22 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा राहुल तेवतिया ने 31, जबकि श्रेयस गोपाल ने नाबाद 23 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। केकेआर की तरफ से पैट कमिंस ने सर्वाधिक 4, जबकि शिवम मावी-वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके। उनके अलावा कमलेश नागरकोटी को 1 विकेट हाथ लगा।

प्लेइंग इलेवन:

राजस्थान रॉयल्स: रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नितीश राणा, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाइट राइडर्सराजस्थान रॉयल्सइयोन मोर्गनस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या