INDW vs SLW: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 97 रनों से हराकर जीती त्रिकोणीय सीरीज, मंधाना का शतकीय पारी, स्नेह राणा ने झटके 4 विकेट

मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को सात विकेट पर 342 रन का मजबूत स्कोर बनाने में मदद की, लेकिन गेंदबाजों ने श्रीलंका को 245 रन पर ढेर कर दिया।

By रुस्तम राणा | Updated: May 11, 2025 18:59 IST

Open in App
ठळक मुद्देमंधाना ने 101 गेंदों पर 116 रन की शानदार पारी खेलीजबकि स्नेह राणा (4/38) और अमनजोत कौर (3/54) ने कमाल की गेंदबाजी कीजिसकी वजह से भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 97 रन से शिकस्त दी

INDW vs SLW:  भारत ने तीन देशों की महिला एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में रविवार को यहां श्रीलंका को 97 रन से शिकस्त दी। स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को सात विकेट पर 342 रन का मजबूत स्कोर बनाने में मदद की, लेकिन गेंदबाजों ने श्रीलंका को 245 रन पर ढेर कर दिया। स्नेह राणा (4/38) और अमनजोत कौर (3/54) ने टीम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। कप्तान चमारी अथापथु (66 गेंदों पर 51 रन) और नीलाक्षिका सिल्वा (58 गेंदों पर 48 रन) ने मेजबान टीम के लिए अहम योगदान दिया।

इससे पहले, उमस भरी परिस्थितियों में ऐंठन से जूझते हुए बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पिछले मैच में अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी की थी, ने 101 गेंदों पर 116 रन की शानदार पारी खेली और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद भारत के विशाल स्कोर की नींव रखी।

उनकी पारी में 15 चौके और दो छक्के शामिल थे, जिसमें अथापट्टू की गेंद पर लगातार चार चौके शामिल थे, जिससे उन्होंने अपना 11वां वनडे शतक पूरा किया। प्रतिका रावल के 30 रन पर आउट होने के बाद, मंधाना ने सहजता से गियर बदला।

टॅग्स :भारतश्रीलंकाक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या